korba accident

छुरी के पास साेमवार रात हाईटेंशन लाइन में आए फाल्ट काे अटैंड कर ठेका कर्मी के साथ बांगाे कार्यालय लाैट रहे दाे इंजीनियर के कार काे बांगाे हाइवे पर बस चालक ने टक्कर मार दिया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हाे गई। इसमें सवार मरवाही विधायक केके ध्रुव के बेटे समेत तीन लाेगाें की माैत हाे गई। गैस कटर से काटकर मृतकाें के शव काे बाहर निकाला गया। घटना के बाद बस चालक वाहन छाेड़कर भाग गया।

घटना साेमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब पाैने 1 बजे कटघाेरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे (बांगाे हाइवे) पर ग्राम तानाखार के पास पेट्राेल पंप के सामने हुई। जहां अंबिकापुर से दुर्ग जा रही राॅयल बस सर्विस की बस सीजी-04-ईए-0366 का रफ्तार तेज था। पेट्राेल पंप से पहले माेड़ पर बस बेकाबू हाेकर दूसरे दिशा की ओर उतरते हुए कटघाेरा की ओर से आ रही कार सीजी-12-बीई-1502 काे टक्कर मार दी। जिससे कार बस में फंसकर क्षतिग्रस्त हाे गई। कार में बिजली विभाग के बांगाे सब डिवीजन के असिस्टेंट इंजीनियर प्रवीण कुमार ध्रुव (32), जूनियर इंजीनियर कुशाल सिंह कंवर(32) व ठेका कर्मी शंकर सिंह पाेर्ते(28) सवार थे। कार में दबने से तीनाें की माैत हाे गई। घटना के बाद दुर्घटनाकारित बस का चालक वाहन से उतरकर भाग गया। घटना की सूचना पर कटघाेरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन व एसडीओपी ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी घटनास्थल पहुंचे।

बस में करीब 35 यात्री सवार थे। जिन्हें दूसरे साधन से रवाना किया गया। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर हाईड्रा की मदद से कार काे बाहर निकलवाया गया। शव क्षतिग्रस्त कार में फंसे थे। इसलिए कार काे गैस कटर से काटकर तीनाें लाेगाें के शव काे बाहर निकाला गया। मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए कटघाेरा अस्पताल के मरच्यूरी में भेजा गया। जहां सुबह पाेस्टमार्टम के बाद शवाें काे परिजनाें के सुपुर्द कर दिया गया। मामले में कटघाेरा पुलिस ने आराेपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बेटे की माैत की सूचना मिलते ही कटघाेरा पहुंचे विधायक ध्रुव
बांगाे हाइवे पर दुर्घटना में पुत्र की माैत की सूचना मिलते ही मंगलवार की सुबह मरवाही विधायक केके ध्रुव कटघाेरा पहुंच गए। जहां उन्हाेंने पुलिस अधिकारियाें से घटना की जानकारी ली। साथ ही पाेस्टमार्टम कर जल्द शव काे साैंपने के लिए कहा। इस दाैरान क्षेत्रीय कांग्रेस नेता भी वहां पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री समेत सांसद-विधायकाें ने जताया शाेक
दुर्घटना में मरवाही विधायक केके ध्रुव के पुत्र समेत दाे इंजीनियर व एक ठेका श्रमिक की माैत पर सीएम भूपेश बघेल समेत राजस्व मंत्री व गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विस अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत, सांसद ज्याेत्सना महंत, कटघाेरा विधायक पुरूषाेत्तम कंवर व पाली-तानाखार विधायक माेहितराम केरकेट्टा ने शाेक जताया है।

दुर्घटना की वजह बस की रफ्तार तेज, चालक पर किया केस दर्ज
कटघाेरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन के मुताबिक कटघाेरा-कटघाेरा हाइवे पर बस की टक्कर से कार सवार 3 लाेगाें की माैत हुई है। प्रारंभिक जांच-पड़ताल में दुर्घटना की वजह बस का तेजरफ्तार हाेने की वजह से मोड़ पर बेकाबू हाेकर कार से टकराना है। घटना के बाद बस चालक भाग गया। जिसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

छुरी-वंदना एचटी लाइन में फाल्ट की सूचना पर गए थे तीनों
बिजली वितरण विभाग के एसई अश्वनी कुमार गाेपवार के मुताबिक साेमवार की रात छुरी-वंदना 33 केवी एचटी लाइन में फाल्ट आई थी। जिसकी सूचना पर फाल्ट अटैंड कर जल्द बिजली सप्लाई शुरू करने के लिए बांगाे कार्यालय से एई प्रवीण कुमार ध्रुव व जेई कुशाल कुमार कंवर अपने साथ ठेका कर्मचारी शंकर सिंह पाेर्ते काे लेकर छुरी गए थे। जाे रात में वापस कार्यालय लाैट रहे थे। इस दाैरान वे सड़क हादसे का शिकार हाे गए।