कोरबा। पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते शहर व उप- नगरीय क्षेत्रों के निचले इलाकों में जल जमाव की समस्या खड़ी हो गई है। अधिक बारिश की वजह से रिसदी क्षेत्र में भी कई घरों में बारिश का पानी घुसने लगा। कई घरों में लोगों के खाने-पीने के अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचा है।
सुबह यहां के लोग घरों से पानी को बाहर निकालने के लिए मशक्कत करते हुए दिखे। कई घरों में जहां अंदर तक पानी चला गया था। वहीं आसपास बाड़ी व खेतों में भी पानी भर गया। अमूमन रिसदी क्षेत्र में यहां तेज बारिश के बाद भी ऐसी स्थिति नहीं बनती थी। लेकिन, अब समस्या हाे रही है। इसकाे लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अतिक्रमण व निर्माण के चलते ऐसी नौबत आई है। निकासी नहीं होने के कारण बारिश का पानी भरने लगा और लोगों के घरों तक घुस गया।