काेरबा।
माकपा व किसान सभा का कहना है कि बलगी काेयला खदान क्षेत्र में डिपलीरिंग व भू-धसान के कारण सुराकछार बस्ती के कई किसान फसल नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर बीते 15 माह से भटक रहे हैं। एसईसीएल प्रबंधन ने अब माकपा व किसान सभा नेताओं से मुआवजा वितरण के लिए 10 दिनों की और मोहलत मांगी है।
वहीं दूसरी तरफ इस संबंध में प्रबंधन ने अब तक काेई लिखित आश्वासन भी नहीं दिया है। इसकाे लेकर माकपा व किसान सभी ने एसईसीएल के अधिकारियों से साफ कह दिया है कि जब तक मुआवजा वितरण नहीं हाेगा तब तक हर दूसरे दिन एसईसीएल के सीएमडी का पुतला दहन करेंगे। इसके लिए किसानाें काे एकजुट किया जा रहा है। संगठन के पदाधिकारियाें ने कहा कि 29 जुलाई को 4 बजे एसईसीएल सुराकछार गेट के सामने एसईसीएल सीएमडी का पुतला दहन किया जाएगा। इसकाे लेकर किसानों के साथ बैठक हुई है। जिसमें प्रभावित किसान महिपाल सिंह कंवर, गणेश राम चौहान व अन्य उपस्थित थे।