कलेक्टर को पत्र सौंपकर की सुरक्षा व मजदूरी भुगतान दिलाये जाने की मांग

कोरबा। ग्राम दूधीटांगर में एक सप्ताह पूर्व 70 मजदूरों ने खुदाई का कार्य किया था। इस बीच भुगतान मांगे जाने पर बालको रेंजर लक्ष्मण दास सिंह के द्वारा उनके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने और बिना भुगतान जाने के लिए कहा गया। इस संबंध में मजदूरों ने एक पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा जिसमें उन्होंने बालको रेंजर पर उनके साथ किए गए अमानवीय दुव्र्यवहार का जिक्र किया है।


जानकारी के अनुसार लगभग एक सप्ताह पूर्व ग्राम दूधीटांगर में 5634 खुदाई का कार्य करने के लिए बालको रेंजर लक्ष्मण दास द्वारा मजदूरी तय करने के उपरांत कार्य शुरू कराया गया। मजदूरों ने बताया कि 70 मजदूर सपरिवार यहां पहुंचे हैं। काम शुरू करने के एक सप्ताह बीत जाने के उपरांत मजदूरों द्वारा मजदूरी भुगतान करने की बात कहने पर बालको रेंजर लक्ष्मण दास ने आक्रोशित होकर उनसे गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और काम बंद करके यहां से जाने को कहा गया। जब मजदूरों ने कलेक्टर से इसकी शिकायत करने की बात कही तो बालको रेंजर ने रौब दिखाते हुए कहा कि चाहे कलेक्टर के पास जाओ या एसपी के पास या कोरबा वनमंडलाधिकारी के पास…तुम्हें भुगतान नहीं मिलेगा और यदि ज्यादा बात करोगे तो तुम्हें जिंदा गड़वा दूंगा। कलेक्टर को सौंपे पत्र में मजदूरों ने उल्लेख किया है कि रात में रेंजर व बीट गार्ड 100-120 लोगों को लेकर उन्हें मारने पहुंचे थे, जिससे वे काफी भयभीत हैं। मजदूरों ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को पत्र सौंपकर उनका भुगतान कराये जाने व उन्हें न्याय दिलाने की बात कही है।