महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने सहकार भारती कोरबा की अभिनव पहल, प्रदेश महामंत्री आशीष तिवारी ने किया उद्घाटन
कोरबा। सहकार भारती कोरबा महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में शिवाजी नगर कोरबा में “महिला आत्म निर्भर सिलाई प्रशिक्षण केंद्र” का उदघाटन शाम 7:00 बजे आशीष तिवारी प्रदेश महामंत्री सहकार भारती छत्तीसगढ़ द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत मंत्रोचार के साथ उदघाटन किया गया।सुश्री सुमिता यादव प्रदेश संयोजिका स्व सहायता समूह प्रकोष्ठ सहकार भारती छत्तीसगढ़, बी डी शर्मा प्रदेश मिडिया प्रमुख सहकार भारती छतीसगढ,श्रीमति सुमन सोनी प्रदेश सह संयोजिका महिला प्रकोष्ठ सहकार भारती छत्तीसगढ़ की गरिमामय उपस्थिति रहीं।
यह संस्था सहकार भारती की “स्व सहायता समूह प्रकोष्ठ” के अंतर्गत की गई है, जिसमे सम्पूर्ण कोरबा जिले की प्रशिक्षण की जिम्मेदारी श्रीमति कोमल आशीष को दी गई है। संस्था का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशीष तिवारी द्वारा कहा गया कि कोरबा में हमारा पहला सेंटर है जो महिलाओं को डिज़ाइनर ड्रेस मेकिंग की ट्रेनिंग देगा, साथ ही महिलाओं को महानगर की तर्ज़ पर लेटेस्ट डिज़ाइनर ड्रेस उपलब्ध कराएगा, जिससे जो महिलाएं डिज़ाइनर ड्रेस के लिए महानगरो पर डिपेंड है कोरबा में ही लेटेस्ट डिज़ाइनर ड्रेस हमेशा उपलब्ध रहेगा। इस ट्रेनिंग से महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगी। सहकार भारती सभी प्रशिक्षित महिलाओ को पूरे देश मे मार्केट भी उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। अतः सभी जागरूक महिलाओ से अनुरोध है कि वे आगे आये और प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी एवम अपने परिवार की आय बढ़ाये।
इस अवसर पर श्याम केवट , जिला अध्यक्ष कोरबा, श्रीमती सरिता कौशिक, जिला संयोजिका कोरबा, एवम समस्त पदाधिकारी, उपस्थित थे। अंत मे ,श्रीमति कोमल आशीष द्वारा सहकार भारती को धन्यवाद दिया गया कि उन्हें इस कार्य के लिए अवसर दिया।