रेत की व्यवस्था पर उठाए सवाल , पूछा- लंबे समय से क्यों चल रहा था अवैध काम
कोरबा। रेत के अवैध खनन और परिवहन के मामले में छत्तीसगढ़ में मुख्य विपक्षी दल भाजपा आक्रामक हो रही है। पूर्व गृह मंत्री और रामपुर क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर ने सरकार पर निशाना साधने के साथ कहा है कि आखिर अवैध काम किसकी शह पर चल रहा था ।भाजपा विधायक ननकीराम कंवर ने रेत से संबंधित मुद्दे को लेकर जानना चाहा है कि जिस काम को अभी बंद किया जा रहा है, वह इससे पहले तक क्यों चल रहा था और इसे किसका संरक्षण प्राप्त था।
भाजपा नेता ने जोर देकर कहा कि रेत की किल्लत के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कामकाज बुरी तरह से बाधित है। इन्हें पूरा करने के लिए लोगों को मनमानी रकम देनी पड़ रही है या फिर बेईमानी करनी पड़ रही है।
भाजपा नेता ने गरीबों को आवास दिए जाने वाली योजना के कामकाज मैं रोक के पीछे राज्य सरकार की भूमिका को आड़े हाथों लिया। उन्होंने नल जल योजना का जिक्र भी इस कड़ी में किया और स्पष्ट किया कि सभी योजनाएं केंद्र और राज्य की भागीदारी से चलती हैं। राज्य सरकार के अड़ियल रुख के कारण गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
खास तौर पर अब छत्तीसगढ़ में रेत के कारोबार को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। माना जा रहा है कि इसका विश्लेषण अलग अलग तरीके से किया जाएगा और इसके पीछे के गणित को समझाने की कोशिश भी की जाएगी। इन सबके बावजूद अगर निर्माण क्षेत्र के लोगों को सही समय और सही कीमत पर उपलब्ध हो जाती है तो माना जाना चाहिए की सख्ती का कुछ असर हुआ है। पवन तिवारी के साथ मनोज यादव