कोरबा। पिछले 8 दिनों से जिले में रुक-रुककर बारिश हो रही है। अब तक 874.4 एमएम औसत बारिश हो चुकी है। जो सामान्य बारिश की तुलना में 67 फीसदी है। शुक्रवार को भी शाम को झमाझम बारिश हुई। वातावरण में आई ठंडक से उमस खत्म हो गई है। लेकिन, अभी भी अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम 24 डिग्री पर बना हुआ है।

मौसम विभाग की मानें तो अगले हफ्ते के चार से पांच दिनों तक सावन की झड़ी रह सकती है। जिले में अब तक 6120.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पिछले साल इसी अवधि में 4643.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इस तरह पिछले साल की तुलना में 1477.1 मिलीमीटर अधिक बारिश हुई है। 30 जुलाई तक तहसील कोरबा में 780.4 मिलीमीटर, करतला में 607.9, कटघोरा में 1079.4, पाली में 668.2 और पोड़ी-उपरोड़ा तहसील में 931.9, दर्री में 1205 और हरदीबाजार तहसील में 847.8 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड की गई है।

सामान्य बारिश की तुलना में सर्वाधिक बारिश तहसील कटघोरा में 84 प्रतिशत, पोड़ी-उपरोड़ा में 79.8 प्रतिशत, हरदीबाजार में 64.5 प्रतिशत, कोरबा में 56.5 प्रतिशत, करतला में 44.1 प्रतिशत और पाली में 50.9 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। सावन में बारिश की झड़ी से बिजली की डिमांड भी कम हुई है। इसके पहले आषाढ़ के मध्य में तेज धूप से बढ़ी उमस के बाद प्रदेश में बिजली की डिमांड 4 हजार मेगवाट के पार हो गई थी। इसमें अभी गिरावट देखी जा रही है।

अब तक हुई 70 प्रतिशत खरीफ फसल की बोआई
सावन में अच्छी बारिश होने के बाद अब 70 प्रतिशत तक खरीफ फसल की बुवाई हो चुकी है। जिले में एक लाख 31 हजार 300 हेक्टेयर में खरीफ फसल किसान लेते हैं। जिसमें से 91729 हेक्टेयर में बुवाई पूरी की जा चुकी है। किसान रोपा लगाने लगे हैं।