कोरबा। शहर के चित्रा टाॅकीज के पास कट्टा और कारतूस रखकर उसे बेचने ग्राहक खाेज रहे एक युवक और उसके किशाेर साथी काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी कीर्तन राठाैर ने बताया कि शनिवार काे शहर के पुराना बस स्टैंड के आसपास दाे युवकाें के कट्टा-कारतूस छिपाकर घूमते हुए उसे बेचने ग्राहक तलाश करने की सूचना मुखबिर से मिली।
सूचना पर पेट्राेलिंग टीम बताए गए हुलिए के युवकाें काे खाेजबीन करते हुए चित्रा टाॅकीज के पास पहुंची, जहां वे दाेनाें संदेही मिले, जाे पुरानी बस्ती निवासी 21 वर्षीय विशाल साहू और रानी राेड निवासी 16 वर्षीय किशाेर थे। उनकी तलाशी लेने पर युवक के पास से देशी कट्टा और किशाेर के पास से एक कारतूस मिला, जिन्हें जब्त कर दाेनाें आराेपियाें काे हिरासत में लिया गया। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आराेपियाें के पास कट्टा-कारतूस कहां से आया, इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है।