वन मंडल कटघोरा के सामने शुक्रवार को एक ठेकेदार ने जमकर हंगामा किया। 2 साल पहले जटगा परिक्षेत्र में स्टॉप डेम और तालाब निर्माण का कार्य कराने के बाद भी भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए अपने ऊपर मिट्टी तेल छिड़क लिया। इसके बाद कर्मचारियों के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी देने लगा।

यही नहीं डीएफओ शमा फारुकी के चेंबर में घुसकर हंगामा करते हुए धमकी दी। सूचना पर पहुंची कटघोरा पुलिस ने मामला शांत कराया। डीएफओ ने इस घटना की लिखित में थाने में शिकायत की है। अभी तक अपराध दर्ज नहीं किया गया है। कटघोरा निवासी अभय गर्ग ने आरोप लगाया कि उसने स्टॉप डेम और तालाब निर्माण में काम किया है । लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है। उसने वन मंडल कार्यालय के सामने ही अपने ऊपर मिट्टी तेल छिड़क लिया। इसके बाद माचिस ढूंढने लगा। वह बार-बार यह कह रहा था कि मैं आत्मदाह करूंगा। लेकिन उसे वन कर्मियों ने पकड़ लिया। सूचना मिलते ही डायल 112 और कटघोरा थाने से पुलिस बल भी पहुंच गया।

तब तक हंगामा करते हुए ठेकेदार अपने भाई के साथ डीएफओ के चेंबर में घुस गया। वहां भी हंगामा करने लगा। डीएफओ का कहना था कि वर्ष 2018-19 का पुराना मामला है। उस समय के काम का जो भी बिल आया था उसका भुगतान कर दिया गया है। अभी पुराना कोई बिल पेंडिंग नहीं है। अगर जटगा रेंज से बिल वाउचर आता है तो उसका भुगतान कर दिया जाएगा। वन मंडल से ठेकेदार को कोई वर्क आर्डर जारी नहीं किया गया था। काफी देर हंगामा के बाद मामला शांत हुआ।