कोरबा। कोरबा से पश्चिम क्षेत्र को जोड़ने वाली दर्री ब्रिज में वाहनो का जाम लग गया है। इस मार्ग में आवाजाही करने वाले लोगो को घंटो जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि एसईसीएल से कोयला लोड भारी वाहनों की वजह से दर्री ब्रिज में जाम लग गया है। पुल सकरा होने की वजह से मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। घण्टो लगे वाहनो की जाम की वजह से आम जानो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।