15 ब्लाॅक व पंप हाउस के 8 दाेस्त गए थे घूमने

फ्रेंडशिप-डे पर परसाखाेला घूमने गए 8 दाेस्ताें में एक पानी के तेज बहाव में बहने लगा। इस दाैरान उनमें से एक किशाेर ने अपनी जान की परवाह किए बगैर पानी में उतरकर दाेस्त की जान बचाई। रविवार काे फ्रेंडशिप-डे के माैके पर शहर के 15 ब्लाॅक और पंप हाउस में रहने वाले 8 दाेस्त एकत्रित हुए।

जिसके बाद वे दाेपहर में बालकाेनगर के आगे परसाखाेला पिकनिक स्पाॅट घूमने पहुंचे। उनमें से कुछ दाेस्त परसाखाेला में पानी की तेज धार देखकर नीचे उतर गए। उनमें से एक आशीष पैर धाेने के दाैरान चट्टान पर जमी काई की वजह से फिसलकर पानी की धार में बहने लगा। तब 16 वर्षीय अमन ज्याेति ने अपनी जान की परवाह किए बगैर पानी के बहाव में छलांग लगाई। उसने अपने बहादुरी और सूझबूझ से आशीष काे खाई में गिरने से बचाते हुए दाेस्ताें की मदद से बाहर निकाला। हालांकि, चट्टान में टकराने की वजह से बचाते समय अमन के एक हाथ की हड्डी खिसक गई और पैर समेत गले व छाती में चाेट लगा। बेसुध आशीष काे लेकर शाम काे सभी दाेस्त जिला अस्पताल पहुंचे।

युवकाें काे लगाई फटकार किशाेर की तारीफ की
फ्रेंडशिप-डे पर दाेस्ताें से मिलकर आने की बात कहने के बाद सभी युवक व किशाेर परिजन काे बिना बताए परसाखाेला चले गए थे। देर शाम जब अस्पताल से सभी युवक घर लाैटे ताे परिजन काे घटना का पता चला। सभी युवकाें काे उनके परिजन ने इसके लिए नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। हालांकि, दाेस्त की जान बचाने पर किशाेर अमन ज्याेति की सभी ने तारीफ की।

फ्रेंडशिप-डे मनाने पहुंचे युवक आपस में भिड़े

शहर के ट्रांसपाेर्ट नगर स्थित एक माॅल में संचालित ओएनसी बार में रविवार की रात फ्रेंडशिप-डे मनाने पहुंचे युवकाें के दाे पक्ष आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे काे कुछ कहने काे लेकर उनके बीच विवाद हुआ। फिर हाथापाई भी हाे गई। बीच-बचाव करने पहुंचे बाउंसर काे भी युवकाें के क्राेध का शिकार हाेना पड़ा। हालांकि, मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा।