कोरबा।
रविवार काे मवेशी चराने गया एक ग्रामीण माड़ नदी में नहाने उतर गया। इस दाैरान पानी के तेज बहाव में वह डूबकर लापता हाे गया। नगर सेना की रेस्क्यू टीम उसकी खाेजबीन में जुटी है। श्यांग थाना के जिल्गा गांव का सुशील कुमार (40) शनिवार काे मवेशी चराने के लिए जंगल की ओर गया था।
जहां दाेपहर में वह माड़ नदी में नहाने के लिए उतर गया। इस दाैरान नदी में पानी का बहाव तेज था। जिस कारण वह डूबकर लापता हाे गया। इसकी जानकारी ग्रामीणाें ने श्यांग पुलिस काे दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने स्थानीय गाेताखाेराें की मदद से आसपास खाेजबीन की। लापता ग्रामीण का पता नहीं चलने पर नगर सेना काे सूचना दी गई। तब कमांडेंड पीबी सिदार के नेतृत्व में नगर सेना की रेस्क्यू टीम माड़ नदी में लापता खाेजबीन में जुट गई। साेमवार की शाम तक लापता ग्रामीण का पता नहीं चला है।