रायपुर/Korba। कोयला मंत्रालय ने वाणिज्य खनन नीति के तहत देशभर में नीलामी के लिए 99 कोल ब्लॉक को की नई सूची जारी की है। इनमें करतला ब्लॉक भी है, जिसके कई हिस्से लेमरू हाथी रिजर्व के लिये प्रस्तावित किये गये हैं।
केंद्र की इस सूची में सबसे अधिक 23 कोयला खदान ओडिशा में और उसके बाद 20 खदानें छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित हैं। मध्य प्रदेश में 18, महाराष्ट्र में नौ, पश्चिम बंगाल में चार, तेलंगाना में तीन, आंध्र प्रदेश में 2 तथा बिहार में एक कोयला खदान को नीलामी सूची में शामिल किया गया है।
हैरानी की बात है कि इस नीलामी में करतला कोल ब्लॉक के दायरे में आने वाले 4 गांव करतला, तरफमजाली, गेराव, तीमनभवना और भी आएंगे। यह उस क्षेत्र के गांव हैं जो हाल ही में राज्य सरकार के प्रस्तावित 1995 वर्ग किलोमीटर के हाथी रिजर्व के भीतर आता है। ज्ञात हो कि पहले ही 500 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को हाथी रिजर्व बनाने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मिल गई है। शेष 1450 वर्ग किलोमीटर के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के संयोजक आलोक शुक्ला का कहना है कि लेमरू हाथी रिजर्व के लिए 1995 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल निर्धारित करने का तब तक कोई औचित्य नहीं है जब हसदेव क्षेत्र के सरगुजा, सूरजपुर जिले की सीमाओं में परसा, तारा, केते एक्सटेंशन और करतला को कॉल ब्लॉक खुलने से मुक्त नहीं रखा जाए।