जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित किया गया पाली सीएचसी भर्ती

कोरबा(पाली):-जिले में पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के शिरकत करते ही पुलिसकर्मियों में कार्य के प्रति जोश व उमंग नजर आने लगा है लिहाजा अपराध व नशे पर जमकर कार्यवाहियां देखने को मिल रही है जिससे इनकी जड़े हिल गई है।वही दूसरी ओर 112 टीम भी साहसिक कार्य कर आमजन के दुःख तखलीफो में कन्धे से कंधा मिलाकर पुलिस मित्र का परिचय देते हुए लोगो की जान बचाने का साहसिक कार्य भी कर रही है।चाहे राह कितनी भी कठिन हो हिम्मत नही हारेंगे मानो ऐसा प्रण कर लिया हो जवानों ने,112 में भी हर सम्भव मदद पीड़ितों के लिए कर रही है।
इसी तारतम्य में रात 10:30 बजे 112 पर इवेंट पर कॉल आया कि पाली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत नानपुलाली आश्रित मोहल्ला नवापारा में एक गर्भवती महिला करिश्मा श्याम पति  संदेश श्याम उम्र 24 निवासी  को प्रसव पीड़ा उत्पन्न होने पर  घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों ने  डायल 112 को दी, तत्काल जानकारी मिलने पर और कांलर के बताए पते पर डायल 112 में पदस्थ आरक्षक सरजीत सिंह,चालक अखिल जायसवाल बिना देर किए  नवापारा के लिए रवाना हुए गर्भवती महिला का प्रसव पीड़ा देख डायल 112 की टीम ने अपना हौसला नहीं खोया और साहस का परिचय दिखाते हुए दर्द से कराह रही महिला का समय पे सुजबुझ के साथ मितानिन कांति बाई जगत,सास प्रेम कंवर श्याम ,व  112 के सहयोग से महिला की घर पर नॉर्मल डिलीवरी कराई गई। प्रसव पीड़ा अत्यधिक बढ़ जाने के कारण समय को देखते हुए घर पर ही डिलीवरी कराई गई ।महिला की  स्थिति अब समान्य  हैं।  जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।इस तरह आज डायल 112 की टीम के द्वारा फिर सही समय पर व सावधानी पूर्वक संयम से जच्चा बच्चा दोनों की जान बचाई जा सकी है इस तरह  उनके परिवार जनों ने डायल 112 टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
वहीं कुछ देर बाद दूसरी 112  की टीम आरक्षक रमेश कश्यप चालक महेंद्र जायसवाल को जानकारी मिलने पर नेशनल हाईवे रोड पर सड़क में गिरे राजू पिता करण सिंह को पाली सीएचसी तत्काल पहुंचाया गया युवक के सिर में गंभीर चोट लगी हुई थी।ऐसे दर्जनों केस रोज 112 की टीम के द्वारा करते हुए देखा जा रहा हैपाली थाना में डायल 112 की 2 टीम है जो पाली एवं पाली के आसपास क्षेत्रों में हो रहे घटना दुर्घटना आदि अन्य समस्याओं पर तत्काल पहुंच ग्रामीणजनों का सहयोग कर मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं एवं पुलिस की छवि को सुंदर एवं जनता के भरोसे में खरे उतर रहे हैं।