कलेक्टर ने SDM को टीएल की बैठक में दिए थे निर्देश
कोरबा (पाली):- जनपद पंचायत पाली अंतर्गत आने वाले ग्राम सिल्ली, जेमरा, पाली व मादन के करीब 92 ग्रामीणों को राजस्व एवं खाद्य विभाग की ओर से राशन कार्ड का वितरण किया गया. राशन कार्ड मुहैय्या होने से अब ग्रामीणों को वर्षा के दिनों में चावल व अन्य खाद्य के लिए पाली नगर की ओर रुख नही करना पड़ेगा. ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन का इस हेतु आभार व्यक्त किया है.
इसी तारतम्य में खारून व्यपवर्तन योजना हेतु जल संसाधन विभाग द्वारा ग्राम बतरा 11 किसानों के 5.521 हेक्टेयर निजी भूमि का अधिग्रहण किया गया था. आज उक्त भू अर्जन की राशि कुल 88 लाख 2 हजार 860 रुपये का वितरण भी क्षेत्रीय विधायक व मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोहितराम केरकेट्टा के हाथों किया गया.
उक्त कार्यक्रम में विधायक मोहितराम केरकेट्टा के अलावा गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा, जिला पंचायत सभापति गणराज सिंह कँवर, पाली जनपद अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार, उपाध्यक्ष नवीन सिंह, सांसद प्रतिनिधि गुरुचरण सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, पाली अनुविभाग की प्रभारी अनुविभागीय दंडाधिकारी सूर्यकिरण तिवारी, पाली तहसीलदार पंचराम सलामे, जनपद सीईओ व्हीके राठौर, सहायक खाद्य अधिकारी , खाद्य निरीक्षक, पाली तहसील के विभिन्न कर्मचारीगण व बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे.