कटघोरा वनमंडल के ग्राम कोटगार में जाएं बचाकर भागे लोग

Korba : वन मंडल कटघोरा के पसान रेंज में हाथियों का उत्पात जारी है । बुधवार रात दंतैल हाथी ने जलके सर्किल के ग्राम कोटगार में उत्पात मचाया। यहां तीन ग्रामीणों के कच्चे मकान तोड़कर राशन व समान को खा गया। ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई । हाथी पहुंचने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जंगल की ओर खदेड़ा।

इसके बाद भी ग्रामीण रातभर दहशत में रहे । सुबह वन अधिकारियों ने पहुंचकर तोड़े गए मकान का सर्वे किया । दंतैल हाथी रोज मकानों को नुकसान पहुंचा रहा है । साथ ही धान की फसल को रौंदने से किसानों को भारी क्षति हो रही है। किसानों का कहना है कि खेत को चौपट करने से अब धान की पैदावार नहीं होगी। फिर से बोनी नहीं कर सकते । वन विभाग का कहना है कि किसानों को जो भी क्षति हुई है उसका आंकलन करने के बाद मुआवजा प्रकरण तैयार किया जा रहा है। दूसरा हाथियों का दल केंदई और तीसरा दल एतमानगर रेंज में उत्पात मचा रहा है। हाथियों की निगरानी के लिए खुला पार्टी के साथ हाथी मित्र दिल को लगाया गया है।