कोरबा। कम दर पर निगम क्षेत्र की दो मेडिकल दुकानों से लोगों को दवाई उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना से यह संभव होगा। शनिवार को आयुक्त ने दवा दुकानों के लिए उपयुक्त स्थल निर्धारित करने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।। अवलोकन के बाद घंटाघर साहित्य भवन के समीप और पुराना बस स्टैंड स्थित दाल-भात केन्द्र के रिक्त स्थल को दवा दुकानों के लिए चिन्हांकित किया गया।
यहां पर जरूरी व्यवस्थाएं करने अफसरों को निर्देश दिए गए। प्रदेश के सभी जिलों के साथ-साथ कोरबा में भी सस्ती दवा की दुकानें शासन के निर्देशानुसार खोली जानी हैं। इन दुकानों के खुलने से लोगों को सस्ती दर पर दवाओं की उपलब्धता हो सकेगी। शहर में उपयुक्त स्थानों पर सस्ती दवा की दुकानें खोलने स्थल का चिन्हाकन करने आयुक्त शर्मा ने निगम के अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण किया। उन्होने जिला अस्पताल, घंटाघर सियान सदन, साहित्य भवन के समीप, पुराना बस स्टैंड स्थित भवन जिसमें पूर्व में दाल-भात केन्द्र संचालित था, समेत अन्य विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। घंटाघर साहित्य भवन के समीप व पुराना बस स्टैंड स्थित भवन में योजना से सस्ती दवा की दुकानों को खोलने निर्णय लिया गया।