सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा आयोजित साप्ताहिक वेबीनार श्रृंखला की अठारहवीं कड़ी में इस सप्ताह 01 अगस्त रविवार को “तकनीकी क्षेत्रों में आई.आई.टी.(IIT), एन.आई.टी.(NIT) एवं इंजीनियरिंग के उत्कृष्ट संस्थान में प्रवेश परीक्षा, चयन प्रक्रिया, छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कंपनी की कार्यप्रणाली, उत्पादन प्रक्रिया, रोजगार सृजन के अवसर, उपभोक्ताओं को प्रदत्त सुविधाएं तथा नगरीय निकायों की वर्तमान कार्यप्रणाली,आम नागरिकों के कर्तव्यों एवं दायित्वों की जानकारी एवं मार्गदर्शन” शीर्षक पर आयोजित है
 सप्ताहिक वेबीनार श्रृंखला में इस सप्ताह छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड पेंड्रा रोड के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर उमेंद कुमार सोनवानी मुख्य वक्ता के तौर पर व्याख्यान देंगे। इनके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के सुभाष चंद्र बघेल असिस्टेंट इंजीनियर (आई टी) महासमुंद व सत्येंद्र दिवाकर असिस्टेंट इंजीनियर सब डिवीजन- झलप (महासमुंद) एवं रमेश कुमार सूर्यवंशी उप अभियंता नगर पालिक निगम कोरबा (छ.ग.) अन्य वक्ता के रूप में व्याख्यान देंगे।
  उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि तकनीकी संस्थानों एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में प्रवेश संबंधी जानकारी विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगा जिसे वे गूगल मीट के लिंक https://meet.google.com/uit-rpmx-kwx पर और सूर्यांश इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के यूट्यूब चैनल के लिंक https://youtu.be/JXoT8ahco9Q पर जुड़ कर लाभान्वित हो सकते हैं।