रायसेन। पलंग पर लेट कर मोबाइल चलाते समय 16 वर्षीय युवक उस समय गंभीर रूप से घायल हो गया, जब जोरदार धमाके के साथ मोबाइल फट पड़ा। मोबाइल फटते ही बिस्तर में आग लग गई और किशोर के सीने आंख में चोटें आई। उसके सिर के कुछ हिस्से का बाल भी जल गया। परिजन तत्काल बाइक से उसे सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रायसेन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार रामपुरा गांव के पप्पू गौड़ का 16 वर्षीय किशोर जितेंद्र गौड़ घर के अंदर अपने कमरे में बिस्तर पर लेटा हुआ एमआई कंपनी (शाओमी) का मोबाइल चला रहा था। युवक ने करीब 1 साल पहले सेकंड हैंड मोबाइल लिया था। मोबाइल ऑपरेट करते समय अचानक जोरदार धमाके के साथ फट गया।

मोबाइल फटने से उसमें आग लग गई। इससे युवक के कपड़े और बेड में आग लग गई। युवक जितेंद्र गौड़ के सिर के बाल मामूली तौर पर जल गए एवं आंख में गंभीर चोट आई है। सीने में भी चोट लगी है। चोट लगने के कारण युवक बेहोश हो गया। गनीमत रही कि परिजन उस समय घर में थे। तुरंत आग बुझाई और जितेंद्र को किसी तरह होश में लाकर बाइक से सिविल अस्पताल लेकर आए। आंख में गंभीर चोट होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

चार्जिंग के समय न करें ये काम
जब भी फोन को चार्ज कर रहे हों, इस पर बात बिलकुल न करें। साथ ही अगर आप गेमिंग के शौकीन है तो फोन को चार्जिंग पर लगाकर गेम खेलना भी खतरनाक हो सकता है। हमेशा चार्जिंग के समय फोन को रख देना चाहिए, इसका इस्तेमाल करने से बचें। एक विकल्प यह भी है कि आप फोन को स्विच ऑफ करके चार्ज कर लें।

हमेशा सही चार्जर का करें इस्तेमाल
अक्सर देखा जाता है कि कई लोग फोन के साथ मिलने वाले ओरिजनल चार्जर की जगह किसी भी दूसरे चार्जर का इस्तेमाल कर लेते हैं। अगर आपका ओरिजनल चार्जर खराब हो गया है तो नया चार्जर भी कंपनी से ही खरीदें। दरअसल हर मोबाइल की चार्जिंग सपोर्ट करने की क्षमता अलग-अलग होती है। साथ ही कभी लोकल पावरबैंक का इस्तेमाल भी न करें।