रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से बड़ी खबर सामने आई है। स्कूल में 7वीं क्लास की छात्रा की संदिग्ध मौत हो गई है। रतलाम शहर के श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी ( Sri Guru Tegh Bahadur Academy School) की छात्रा की स्कूल में संदिग्ध मौत हो गई है। छात्रा स्कूल पहुंचने के बाद खेल रही थी। मासूम खेलते समय अचानक जमीन पर गिर पड़ी लेकिन फिर नहीं उठी। मौत का कारण अज्ञात। पूरा मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र का है।
कुमारी परी मूणत पिता निखिल मूणत उम्र 13 साल श्री गुरुतेग बहादुर एकेडमी में 7वीं क्लास में पढ़ रही थी। स्कूल खूलने के बाद गुरुवार को स्कूल पढ़ने के लिए पहुंची थी। छात्रा स्कूल में खेल रही थी। इसी दौरान अचानक जमीन पर गिर जाती है। इसके बाद नहीं उठती है।
स्कूल का टीचर छात्रा को रतलाम जिला अस्पताल पहुंचाता है। लेकिन डॉक्टर छात्रा को मृत घोषित कर देते हैं। छात्रा का पोष्टमार्टम अभी नहीं हुआ है। पुलिस फिलहाल मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस पोष्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।