सरिया नगर से 5 km की दूरी पर स्थित नदीगांव मे नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन माँ शारदा युवा समिति नदीगाँव कि ओर से कराया गया।
नौका दौड़ प्रतियोगिता मे आसपास के ग्रामों के नाविको ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नौका दौड़ को देखने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ विधायक माननीय प्रकाश नायक जी पहुंचे।
विधायक महोदय जी के दवाई मां शारदा की पूजा अर्चना के पश्चात विधायक जी ने प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
जीवर्धन साहू की रिपोर्ट
न्यूज़ कवरेज के लिए संपर्क करें +9193408 44274
नौका दौड़ के मनोरम दृश्य का आनंद लेने के लिए आसपास के ग्रामीण एकत्रित हुए।
प्रतियोगिता के विजेताओं को रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक जी के द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमे प्रथम स्थान सुरेश माझी ,द्वितीय अनिल माझी, तृतीय दिलीप माझी को पुरस्कृत किया गया।
यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर मां शारदा युवा समिति नदीगांव की ओर से आयोजित कराया जाता है।
ज्ञात हो की मां सरस्वती जो की साक्षात् ज्ञान की गंगा हैं जो परमात्म ज्ञान को जीवन में धारण कर उस ज्ञान गंगा से सम्पूर्ण विश्व को जगमग किये, परमात्म ज्ञान को जीवन में धारण करने से प्रत्येक मनुष्य के जीवन रूपी नैय्या पार लग जाती है। जिसके ही यादगार स्वरुप सरस्वती पूजा के दिन नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता रहा है।
जीवर्धन साहू की रिपोर्ट
न्यूज़ कवरेज के लिए संपर्क करें +9193408 44274
नोट – नव ऊर्जा अख़बार, वेब पोर्टल, यु ट्यूब न्यूज़ चैनल के लिए ईमानदार, निर्भय, नम्र, व्यवहारिक पत्रकारों की आवश्यकता है। जिनके पास खुद की बाइक, एंड्राइड मोबाइल हो, कैंडिडेट का बारहवीं पास होना अनिवार्य है। कैंडिडेट किसी राजनैतिक दल से जुडा हुआ नहीं होना चाहिए। पत्रकारिता हेतु लेखन और वाचन कला में दक्ष बनाने की जिम्मेदारी संस्था निभाएगी। हम निःशुल्क ट्रेनिंग देकर कैंडिडेट को योग्य बनाएंगे। फ्रेसर्स को प्राथमिकता दी जाएगी। अनुभवी हमें नहीं चाहिये, कृपया ब्लेकमेलर्स, दो नंबरी काम करने वाले या फिर कामचोर व्यक्ति फ़ोन करके हमारा और अपना समय व्यर्थ ना गँवाए। संपर्क करें uday choudhary (bureau chief) – 7999043698/7987940161