छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा निजात अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अवैध तरीके से व्यसन पदार्थो की खरीदी बिक्री करने वालों पर , व्यसन करके ड्राइविंग करने वालों पर, सार्वजनिक स्थान पर नशाखोरी करने वालों पर शक्त से शक्त कार्यवाही की जा रही है वहीं जो ऑलरेडी व्यसनी बन चुके हैं, सरकार के द्वारा उनके लिए काउन्सलिंग की व्यवस्था की जा रही है। जिससे की नशे के आदि बन चुके व्यक्ति की जीवन रूपी गाड़ी पटरी पर लौट सके
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिवक्ता शिव चौहान के नेतृत्व में शिकायत व मांग लेकर पहुंची ग्राम विजय नगर की महिलाऐं
पुलिस अधीक्षक को प्रेषित पत्र में ग्राम पंचायत ढुरेना विजयनगर महंत मोहल्ला की महिलाओं ने उल्लेख किया है कि, नशा के विरूद्ध ग्राम में महिला संगठन का गठन किया गया है।
पंचायत में किशोर, नवयुवक एवं बुजुर्ग नशा के आदी होते जा रहे हैं। जिससे आए दिन अशांति की स्थिति निर्मित हो रही है। यदि समय रहते इन बिगड़ते हालातों पर काबू नहीं पाया गया तो व्यसन रूपी बुराई की वजह से गंभीर स्थिति निर्मित होने के संकेत नजर आ रहे हैं।
महिलाओं ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित निजात अभियान से हम सभी बहुत प्रभावित हुए हैं। हमने ठाना है कि नशा के विरूद्ध आवाज उठाकर लोगों को नशा से बचाने का प्रयास करेंगे, परंतु ज़ब हम इस दिशा में आगे बढ़ते हैं तो कुछ नशा करने वाले लोग हमें देख लेने एवं अन्य तरह की धमकी दिया करते हैं। महिलाओं ने नशा के विरूद्ध छेड़ी गई इस लड़ाई में आवश्यकता पड़ने पर पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की मांग की है, ताकि सामाजिक बुराई को दूर करने में सफलता मिल सके।
शिकायत करने वाली महिलाओं में श्रीमती अशोक महंत, लता महंत, संध्या महंत, सोनम महंत, आनंदि महंत, लेकेश्वरी बाई, उर्मिला बाई, यशोदा बाई, तुलसा बाई, संतोषी बाई, रामायण बाई, चमेली बाई, रामायण बाई, बहरतिन बाई, सुभद्रा चौहान, नीरा बाई, हिरोदिया बाई, ललिता बाई शामिल हैं.
ज्ञात हो की नशामुक्ति से संबंधित काउन्सलिंग के लिए जिले के 16 अलग अलग थानों से लगे हुवे 16 अलग अलग काउन्सलिंग केंद्र खोले गये हैं। जिसमे अब तक कोई योग्य कुशल कॉउंसलर पदस्त नहीं किये गये हैं। जो सचमुच नशामुक्ति के कार्य में दक्ष हों
रही बात पुलिस के द्वारा काउन्सलिंग की तो कॉउंसलिंग के लिए नम्र व्यवहार की आवश्यकता पडती है। डांट फटकार से किसी की आदत में परिवर्तन नहीं होता। नशा एक आदत है जिसे बदलने के लिए योग्य व्यक्ति की आवश्यकता पडती है।
सरकार द्वारा पुलिस विभाग पर काउन्सलिंग का यह कार्य थोपने से व्यसनी की आदतें नहीं बदल सकती सरकार को चाहिए की कॉउंसलिंग के लिए योग्य कुशल व्यक्ति को अपॉइंट करें या फिर ऐसी किसी संस्था का साथ ले जो ऑलरेडी नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्य करती हो उनको बढ़ावा दे उन्हें संसाधन उपलब्ध करवाये, उन्हें फंडिंग करें जिससे की यह सामाजिक कार्य को बखूबी अंजाम दिया जा सके
वही आप सभी को यह भी ज्ञात हो की कोरबा जिले में एक भी ऐसा नशा मुक्ति केंद्र नहीं जहां रखकर मरीज को इलाज दिया जा सके। वर्तमान समय युवा पीढ़ी नशीली पदार्थों के चपेट में है उन्हें नशे से सदाकाल के लिए बाहर निकालने के लिए सरकार के पास कोई विकल्प नहीं है। खानापूर्ति के लिए जिला चिकत्सालय कोरबा में नशामुक्ति के लिए डॉक्टर अपॉइंटमेंट किये गये हैं पर नशेड़ियों को कैद में रखकर ट्रीटमेंट किये जाने हेतु कोरबा जिले में कोई नशामुक्ति केंद्र नहीं है।
सरकार को तो जिला जेल को ही नशामुक्ति केंद्र बना देना चाहिए क्योंकि या तो नशे की डिमांड को पूरी करने के लिए क्राइम करके लोग जेल पहुंच रहे हैं या फिर नशा करके क्राइम करके लोग जेल पहुंच रहे हैं तो कॉउंसलिंग के लिए सबसे बेहतर जगह जिला जेल ही होगी।
जिस प्रकार मितानिन शिक्षक या अन्य किसी स्टॉफ से सरकार वह कार्य भी करवा लेती है जो उनका नहीं बिल्कुल उसी प्रकार बिना किसी डिग्री डिप्लोमा के केवल कार्य कुशलता, दक्षता के आधार पर ऐसे लोगों को नशामुक्ति के लिए अपॉइंट करना चाहिए जो खुद नशे से मुक्त हुवे हों उनको तन्खावाह देकर व्यसनमुक्ति के कार्य को अंजाम देना चाहिए इसके साथ अच्छे योग्य कॉउंसलर लोगों को भी सरकार को अपॉइंट करना चाहिए जो व्यसनमुक्ति के कार्य में दक्ष हों
रही बात सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी की तो अभी भी व्यसनियों को सार्वजनिक स्थान पर नशाखोरी करते देखा जा सकता है।
अगर बात की जाये अवैध शराब बिक्री की तो कोरबा जिले में कई ऐसे स्थान हैं जहां अवैध रूप से सुबह 4 बजे से ही अवैध रूप से अमृतवेले से मदिरा रूपी आसुरी अमृत की धारा बहने लगती है।
शराब भट्टी से शराब पीकर गाड़ी से घर लौटने के दौरान नशे में घूमता व्यक्ति कब किसको अपनी चपेट में ले ले कहा नहीं जा सकता। केवल जिले के मुख्य चौक चौराहों पर चेकिंग से व्यसनियों द्वारा नशे में की गई दुर्घटनायें कैसे रुकेंगी ?
संपूर्ण छत्तीसगढ़ से अलग-अलग जिले, ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर से पत्रकारों की आवश्यकता है संपर्क करें 7999043698/7987940161