Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद (Gulzar Ahmed) देश के कार्यवाहक प्रधान मंत्री बन सकते हैं। इन्हें प्रधान मंत्री इमरान खान ने सोमवार को नामित किया। मंत्री फवाद चौधरी ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि PTI की कोर कमेटी से मंजूरी के बाद यह निर्णय लिया गया।दरअसल संसद भंग करने के बाद पाकिस्तानी राष्ट्रपति डॉ. आरिफ आल्वी ने प्रधानमंत्री और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को पत्र लिखा और संविधान के आर्टिकल 224-A (1) के तहत कार्यवाहक प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्ति के लिए उपयुक्त लोगों के नामों का प्रस्ताव भेजने को कहा। जिसके बाद पूर्व CJP का नाम तय किया गया है।

गुलज़ार अहमद से पहले इमरान खान ने केयरटेकर प्रधानमंत्री के लिए दो नाम राष्ट्रपति को भेजे थे। इनमें रिटायर्ड जस्टिस अजमत सईद और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हारून असलम का नाम था। वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता शाहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति को कोई भी नाम देने से इनकार कर दिया। आपको बता दें कि केयरटेकर प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक इमरान खान पीएम की जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे।