नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने जा रही है. रुझानों/नतीजों में TMC 200 से ज्यादा सीटों पर आगे है. BJP 76 सीटों पर आगे है. बंगाल में TMC की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ देर पहले ट्वीट कर ममता बनर्जी को बधाई दी. साथ ही कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी है.
इस दौरान मोदी ने ट्वीट किया पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए ममता दीदी को बधाई. केंद्र सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और COVID-19 महामारी को दूर करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को हर संभव समर्थन देना जारी रखेगी. वहीं राहुल गांधी ने लिखा कि मैं ममता जी और पश्चिम बंगाल के लोगों को भाजपा को हराने के लिए बधाई देता हूं.
BJP की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने TMC की जीत पर कहा, ‘हम विनम्रता से जनादेश को स्वीकार करते हैं और हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.’
पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी जी को जीत की बधाई! हम जनता का फैसला स्वीकार करते हैं और वादा करते हैं कि विधानसभा में विपक्ष की रचनात्मक भूमिका निभाएंगे। लेकिन, आप अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने के निर्देश दें, ताकि वे जीत की ख़ुशी में हमारे कार्यालयों को नुकसान न पहुंचाएं.’
ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था. बीजेपी ने उनके सामने शुभेंदु अधिकारी को सियासी अखाड़े में उतारा था. समाचार एजेंसी ANI ने कुछ देर पहले ट्वीट कर जानकारी दी कि दीदी 1200 वोटों से चुनाव जीत गई हैं लेकिन कुछ देर बाद खबर आई कि वह 1622 वोटों से चुनाव हार गई हैं. फिलहाल नंदीग्राम में फिर से वोटों की गिनती हो रही है.