Raju Srivastava Health Condition: राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की तबीयत पहले से अधिक बिगड़ गई है। कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) ने बताया है कि राजू श्रीवास्तव की सिर्फ सांस चल रही है, जबकि उनका ब्रेन फंक्शन नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी बात राजू के रिश्तेदार से हुई है। 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था, इसके बाद से ही वो अस्पताल में भर्ती हैं। हाल ही में उनकी तबीयत में सुधार था, लेकिन अब फिर उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ रही है।
राजू का ब्रेन नहीं कर रहा फंक्शन
राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर सभी परेशान हैं और इस बीच उनके दोस्त व कॉमेडियन ने उनके स्वास्थ्य पर अपडेट दिया है। सुनील पाल ने ई-टाइम्स से बातचीत में बताया है कि राजू श्रीवास्तव की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक सुनील ने कहा, ‘मैंने अभी ही राजू के भतीजे कौशल से बात की और मुझे पता लगा है कि उनका ब्रेन फंक्शन नहीं कर रहा है। डॉक्टर्स की पूरी कोशिश जारी है और हर कोई उनकी लिए प्रार्थना कर रहा है।’
सिर्फ सांसें चल रही हैं...
सुनील पाल ने आगे कहा, ‘उनकी (राजू श्रीवास्तव) सिर्फ सासें चल रही हैं, बाकी बॉडी बिलकुल भी फंक्शन नही कर रही है।’राजू श्रीवास्तव के लिए न सिर्फ उनके फैन्स बल्कि कई सेलेब्स भी प्रार्थना कर रहे हैं। अशोक पंडित, शेखर सुमन आदि ने भी राजू श्रीवास्तव के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और कॉमेडियन के लिए दुआ मांगी है।
राजू को पड़ा था दिल का दौरा
याद दिला दें कि राजू श्रीवास्तव के करीबी अशोक श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया था कि अभिनेता को व्यायाम करते समय दिल का दौरा पड़ा। उन्होंने कहा था, ‘राजू नियमित व्यायाम कर रहे थे और ट्रेडमिल पर दौड़ते समय, वह अचानक गिर गए। उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तत्काल एम्स अस्पताल ले जाया गया।’ अशोक श्रीवास्तव ने बताया था कि उनके भाई राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव भी दिल्ली आ गई थीं, ताकि वह अपने पति के पास रह सकें।
द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली पहचान
गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव मनोरंजन उद्योग में 1980 के दशक के अंत से एक्टिव हैं, लेकिन वह ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद लोकप्रिय हुए। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉबे टू गोवा’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ में एक्टिंग की। राजू श्रीवास्तव ने ‘बिग बॉस’ सीजन तीन में भी भाग लिया था। इस समय श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हैं।