ग्राम “बोरिदा’ सरिया नगर से पूर्व की ओर 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। शशिधर पंडा शासकीय महाविद्यालय सरिया के द्वारा ग्राम “बोरिदा’ में दिनांक 01/02/2023 से 07/02/2023 तक राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विशेष सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का थीम ग्रामीण विकास नरवा, गरवा, घुरवा बारी के लिए युवा पर केंद्रित है।
राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर में पहले दिन के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए ग्राम बोरिदा के सरपंच महोदय, उपसरपंच साथ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रमिला पटेल एवं महाविद्यालय के बच्चे, और ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुवात माता सरस्वती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा स्वामी विवेकानंद को माल्यार्पण कर की गई।
सरपंच महोदय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम बोरिदा में पधारे सर्व आगन्तुकों का ग्रामवासियो की और से स्वागत किया, साथ ही कहा की यह हम सभी ग्रामवासी का सौभाग्य है की हमें आप सभी की मेहमान नवाजी का अवसर प्राप्त हुआ।
ज्ञात हो की यह शिविर सात दिन के लिए ग्राम बोरिदा में आयोजित किया गया है जिसमे महाविद्यालय के युवा ग्रामों की तस्वीर बदलने के लिए पर्यावरण सुरक्षा, बेटी बचाव बेटी पढ़ाव, जल संरक्षण, मतदाता जागरूकता इत्यादि विषयों पर जागरूकता फैलाने ग्राम में सिरकत किये हैं। प्रत्येक दिन अलग अलग विषयों पर ग्रामवासियों के साथ परिचर्चा की जाएगी।
राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के माध्यम से युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए दैनिक कार्यक्रमों मे प्रभात फेरी , योग- व्यायाम , श्रमदान, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मिलित किये गये हैं।
वर्तमान सामाजिक परिवेश में युवाओं के मध्य बढ़ते जंक फूड तरह तरह के बीमारी की वजह बने हुवे हैं और शरीर बिमारियों का घर बनता जा रहा है जिसके उपाय स्वरुप युवाओं को योग और व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करने के लिए शिविर के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है।
वहीं सेडेंटरी लाइफ स्टाइल की वजह से श्रम से आज का युवा दूर होता नजर आ रहा है तो युवाओं को श्रम से जोड़ने के लिए शिविर में श्रमदान को भी दिनचर्या में शामिल किया गया है। इसके अलावा वर्तमान समय हम देख सकते हैं की लोग घरों के अंदर टीवी और मोबाइल में ही समय व्यतीत करने लगे हैं जिसकी वजह से आलस्य मन में समा जाता है तो बाहरी खेलकूद के माध्यम से मन के मनोरंजन एवं तन को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से शिविर में युवाओं के लिए खेलकूद की व्यवस्था की गई है। वही हम यह भी देखते हैं की विदेशी कल्चर को युवा तुरंत अडॉप्ट कर लेते हैं लेकिन हमारी भारतीय संस्कृति, सभ्यता और छत्तीसगढ़ी संस्कृति को अपनाने में हिचकिचाते हैं इसके मद्देनजर शिविर में युवाओं को संस्कृति से जोड़ने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम को सम्मिलित किया गया है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के सामाजिक कार्यक्रमो मे ग्रामीणों के साथ अन्य कार्यक्रम पशु चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य शिविर, मतदाता जागरूकता, योग शिक्षा, महिला सुरक्षा जागरूकता, पोषण आहार कार्यक्रम, यातायात सुरक्षा आदि कार्यक्रम है।
जीवर्धन साहू की रिपोर्ट
न्यूज़ कवरेज के लिए संपर्क करें +9193408 44274