Republic Day 2022: 73वें गणतंत्र दिवस पर रक्षा सेनाओं में इन नौकरियों के लिए आवेदन करके पाएं देश सेवा का मौका

    Republic Day 2022 गणतंत्र दिवस पर मौके पर भारतीय सेना भारतीय नौसेना और संगठनों में निकली सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं और देश सेवा का मौका पा सकते हैं। साथ ही रक्षा मंत्रालय बीएसएफ और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्पलेक्स में भी भर्ती।

    Republic Day 2022: पूरा देश 73वां गणतंत्र दिवस 2022 मना रहा है। तारीख 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को स्वीकर किए जाने के बाद 26 जनवरी 1950 से इसे लागू किया गया था। इसके बाद से हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है। देशभक्ति से भरे इस अवसर पर हम आपके लिए लाये हैं हमारी रक्षा सेनाओं और अन्य संगठनों में चल इस समय चल रही भर्तियों के बारे में, जहां आवेदन करके रक्षा सेनाओं में सरकारी नौकरी जैसा प्रतिष्ठित कैरियर बना सकते हैं और देश सेवा का गौरव प्राप्त कर सकते हैं।

    Republic Day 2022: 73वें गणतंत्र दिवस पर रक्षा सेनाओं में इन नौकरियों के लिए आवेदन करके पाएं देश सेवा का मौका

    Publish Date:Tue, 25 Jan 2022 02:37 PM (IST)Author: Rishi Sonwal
    हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

    Republic Day 2022 गणतंत्र दिवस पर मौके पर भारतीय सेना भारतीय नौसेना और संगठनों में निकली सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं और देश सेवा का मौका पा सकते हैं। साथ ही रक्षा मंत्रालय बीएसएफ और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्पलेक्स में भी भर्ती।

     

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Republic Day 2022: पूरा देश 73वां गणतंत्र दिवस 2022 मना रहा है। तारीख 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को स्वीकर किए जाने के बाद 26 जनवरी 1950 से इसे लागू किया गया था। इसके बाद से हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है। देशभक्ति से भरे इस अवसर पर हम आपके लिए लाये हैं हमारी रक्षा सेनाओं और अन्य संगठनों में चल इस समय चल रही भर्तियों के बारे में, जहां आवेदन करके रक्षा सेनाओं में सरकारी नौकरी जैसा प्रतिष्ठित कैरियर बना सकते हैं और देश सेवा का गौरव प्राप्त कर सकते हैं।

    सेना के तकनीकी कोर में 12वीं पास के लिए भर्ती का मौका

    भारतीय सेना के तकनीकी कोर में भर्ती। जुलाई 2022 में शुरू होने वाले कोर्स के लिए 10+2 टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीईएस)-47 हेतु आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी 2022 से शुरू हो गयी है, जो कि 23 फरवरी 2022 तक चलेगी। इस स्कीम के माध्यम से कुल 90 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। चार वर्ष की अवधि वाले टीईएस-47 कोर्स को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को सेना में लेफ्टीनेंट के रैंक पर स्थायी कमीशन दिया जाएगा।

    ऐसे करें आवेदन

    भारतीय सेना भर्ती 2022 के अंतर्गत आर्मी टीईएस-47 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सेना के भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत ईमेल आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म की एक कॉपी सेव कर लेनी चाहिए, जिसे उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के दौरान अन्य डॉक्यूमेंट्स के साथ एसएसबी इंटरव्यू के समय प्रस्तुत करना होगा।

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आर्मी टेक्निकल इंट्री स्कीम-47 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित जेईई (मेन) 2021 में सम्मिलित हुए होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2003 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

    error: Content is protected !!