दीपका स्थित आर एन इंग्लिश स्कूल में गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा संयुक्त रूप से सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान आर. एन. स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रेणु तिवारी जी से हूई परिचर्चा में उन्होंने बतलाया की हम बड़े ही सौभाग्य शाली हैं जो एक ही दिन में दो राष्ट्रीय उत्सव को सेलिब्रेट करने का अवसर हमें प्राप्त हुआ। जहां आज ही के दिन सरस्वती पूजा है तो वहीं आज ही के दिन गणतंत्र दिवस भी है। एक साथ आज पूरा भारत डबल उत्सव मना रहा है।

इस उपलक्ष्य पर सुबह 9 बजे विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति रेणु तिवारी जी के द्वारा समस्त स्टॉफ गण और बच्चों की उपस्थिति में घ्वजारोहण किया गया । वही देशभक्ति भाषण के द्वारा बच्चों में देशभक्ति, देश के प्रति प्रेम, आदर की भावना जागृत करने का प्रयत्न किया गया।

सरस्वती पूजा करते स्कूल के समस्त स्टॉफ

संस्था के निदेशक श्री के. पी. नाग जी ने कहा हमारे बच्चे देश की धरोहर और भविष्य हैं इन्हें और बेहतर तरीके से शिक्षा के क्षेत्र में कमर कस कर मेहनत करने की आवश्यकता है।


आज के गणतंत्र दिवस समारोह में हमारी संस्था के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का बड़ा योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में बच्चों को मिठाई का वितरण किया गया।

================@@================

नोट – नव ऊर्जा अख़बार, वेब पोर्टल, यु ट्यूब न्यूज़ चैनल के लिए ईमानदार, निर्भय, नम्र पत्रकारों की आवश्यकता है। जिनके पास खुद की बाइक, एंड्राइड मोबाइल हो, कैंडिडेट का बारहवीं पास होना अनिवार्य है। कैंडिडेट किसी राजनैतिक दल से जुडा हुआ नहीं होना चाहिए। पत्रकारिता हेतु लेखन और वाचन कला में दक्ष बनाने की जिम्मेदारी संस्था निभाएगी। हम निःशुल्क ट्रेनिंग देकर कैंडिडेट को योग्य बनाएंगे। फ्रेसर्स को प्राथमिकता दी जाएगी।

संपर्क करें uday choudhary (bureau chief) – 7999043698/7987940161