Sex racket: बेतिया जिले के नगर के बैंक रोड स्थित होटल बिरयानी हाउस में छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया। सोमवार रात छापेमारी के दौरान होटल से पुलिस ने एक पीड़ित नाबालिग लड़की को मुक्त कराया। इसमें शामिल होटल संचालक मिश्रौली के रामबाबू पासवान, पीपल चौक के राहुल कुमार व बानुछापर के मुकेश कुमार यादव समेत एक युवती को गिरफ्तार किया गया है। मौके से शराब की बोतलें व आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।

एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि एक बैंक के ऊपरी हिस्से में स्थित होटल बिरयानी हाउस से देह व्यापार का धंधा चलाने की जानकारी मिली थी। सूचना पर छापेमारी हुई तो मामला सही निकला। मौके से तीन पीस टेट्रा पैक शराब, खाली बोतलें व मोबाइल बरामद हुआ है। एफआईआर दर्ज कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।

पुलिस के सोमवार रात रात आठ बजे एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, सहायक थानाध्यक्ष मुमताज आलम, दारोगा सुधा कुमारी की टीम होटल में पहुंची। होटल में देह व्यापार होने के साक्ष्य मिले। होटल के पिछले हिस्से में स्थित एक कमरे से नाबालिग को मुक्त कराया गया। वहां से शराब व आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। उसके बाद होटल की तलाशी में भी शराब मिली। पुलिस ने मौके पर मौजूद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में मकान मालिक के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज की जाएगी।

महीनों से चल रहा था देह व्यापार का धंधा

एसपी को सूचना मिली थी कि होटल में पिछले कई महीनों से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। वहां गरीब व असहाय लड़कियों को बहला-फुसलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना पर एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी के लिए भेजा। टीम जब बैंक रोड में पहुंची तो वहां रहने वाले, शो रूम में बैठे व काम कर रहे लोग कुछ समझ नहीं पाए। अचानक अधिकारी अपनी गाड़ी से उतरे और बैंक के ऊपरी तल्ले में स्थित होटल में चले गए।  धीरे-धीरे पुलिस की दो-तीन और गाड़ियां वहां पहुंच गयी। तब लोगों को मालूम चला कि मामला गंभीर है।

मजिस्ट्रेट को बुलाकर पुलिस ने होटल सील कराया

होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस को देह व्यापार के सबूत मिले। पीड़ित नाबालिग ने भी पूछताछ में सब कुछ बता दिया। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री व कुछ कपडे़ जब्त किए। थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि कपड़ों की जांच करायी जाएगी।  फिर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होटल सील कर दिया गया।

रात में ही हुई नाबालिग और आरोपी की मेडिकल जांच

होटल से मुक्त करायी गयी पीड़ित नाबालिग व मौके से गिरफ्तार मुकेश यादव की पुलिस ने रात में ही मेडिकल जांच कराई। दारोगा सुधा कुमारी के साथ पुलिस टीम लड़की व आरोपी को लेकर जीएमसीएच पहुंची। दारोगा ने जीएमसीएच के अधीक्षक को आवेदन सौंपा, जिसके आधार पर अधीक्षक ने डॉक्टरों की टीम गठित कर जांच का आदेश दिया।