युवा आजाद समिति रोहिना ने किया सम्मान :–
युवा आजाद समिति रोहिना द्वारा 36 वाँ वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता 2023 का आयोजन दिनांक 26 से 28 जनवरी 2023 तक किया गया था। जिसमे छत्तीसगढ़ के महासमुंद,बिलासपुर, सारंगढ़,,रायगढ़ जिलों के साथ साथ झारखंड,उत्तरप्रदेश,हरियाणा ,उड़ीसा राज्यों से खिलाड़ी कबड्डी खेलने के लिये पहुंचे थे। इस वर्ष कुल 37 टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिए , जिसमें उत्तरप्रदेश की टीम प्रथम, डुडुमचुआं की टीम द्वितीय स्थान, बिलासपुर कि टीम तृतीय स्थान एवं हरियाणा की टीम चतुर्थ स्थान पर अपना परचम लहराया।
यह प्रतियोगिता प्रो कबड्डी के पूरे नियमों के आधार पर खेला गया। लगातार 36 वर्षों तक इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन करने के उपलब्धि हेतु युवा क्षेत्रिय खेल एवं सांस्कृतिक विकास समिति सरायपाली के द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर युवा आजाद समिति रोहिना को सम्मानित किया गया।इसके साथ ही ग्राम के नाम को गौरान्वित करने हेतु शिक्षा, खेल, कला, सांस्कृतिक,स्वास्थ्य क्षेत्र में सम्माननित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी गया था। शिक्षा के क्षेत्र में कुमारी रजनी राणा को 5वीं, कु दिव्या गंधेल को 8 वीं, कु निकीता नाग को 10 वीं, कु नमत साहू को12 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त होने हेतु, शिक्षक गिरीश कुमार पाढ़ी को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकृत होने हेतु, स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉ अनिल गोरियर नेत्र चिकित्सक जिला अस्पताल महासमुंद खेल के क्षेत्र में राहुल सिदार राष्ट्रीय खिलाड़ी कबड्डी,कु कविता सिदार राष्ट्रीय खिलाड़ी खोखो, प्रभात सेठ राट्रीय खिलाड़ी ,राष्ट्रीय कबड्डी एम्पायर केशव सेठ व अक्षय सिदार को विभिन्न राज्यों में एम्पायरिंग करने ,अमित साहू को राज्यपाल पुरस्कार स्काउट ,कला के क्षेत्र में विशाम्बर पोटा को गायक,टिकेश्वर जगत को मृदंग वादन तथा उभा नाग व उर्मिला सेठ मितानिन द्वय को महिला जागरूकता के साथ सेवा कार्य करने हेतु युवा आजाद समिति द्वारा प्रतीक चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में डॉ एन के अग्रवाल बालिका बचाओ बालिका पढ़ाओ प्रदेश सदस्य छत्तीसगढ़, श्रीमती एस चंद्रसेन जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद, आर एस साहू, खेमराज पटेल, ध्रुव मलिक संस्थापक व संरक्षक गण युवा क्षेत्रीय खेलव सांस्कृतिक विकास समिति सरायपाली,, रूपेश साहू समाज सेवी सरायपाली, राजकुमार पटेल, सादराम अजय, हेमन्त बारीक,मुकेश साहू,मिनकेतन पटेल, उमाशंकर साहू,दिव्य साहू,वरुण बाग, जितेंद्र सराफ, कौशलेंद्र यादव आदि अम्पायरगण,लोचन साहू, क्षामानिधि साहू, दामोदर साहू,मनोरंजन साहू , जयदेव साहू, त्रिलोकेश सेठ, शत्रुघ्न गोरियार, भीष्मदेव टेकाम के साथ हजारों की संख्या में ख़िलाङी व दर्शकगण व ग्रामीण जन उपस्तिथ थे।सभी ऐसे आयोजन को निरंतर करते रहने के लये शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।
संपूर्ण छत्तीसगढ़ से अलग-अलग जिले, ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर से पत्रकारों की आवश्यकता है संपर्क करें 7999043698/7987940161