हथेली में त्रिभुज होने का ऐसा है मतलब

 

हस्‍तरेखा विज्ञान में रेखाओं, चिह्नों उंगलियों की बनावट, नाखूनों सबका अपना एक अलग स्‍थान होता है। आज हम बात करने जा रहे हैं रेखाओं से बने त्रिभुज के बारे में। हथेली में किसी स्‍थान पर तीन तरफ से आकर रेखाएं परस्‍पर मिलती हों तो त्रिभुज का आकार बनता है। यह त्रिभुज आकार में छोटा-बड़ा हो सकता है। इन त्रिभुजों का अलग-अलग स्‍थान पर होना अलग-अलग परिणामों की ओर संकेत देता है। आइए जानते हैं कहां त्रिभुज होने पर मिलता है कौन सा परिणाम…

न्‍यूलीमैरिड कपल का कमरा तैयार करने में इन बातों का जरूर रखें ध्‍यान

2/8बड़ा त्रिभुज

 

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, आपके हाथ में यदि किसी स्‍थान पर बड़े आकार का त्रिभुज बनता है तो यह आपके हृदय की विशालता के बारे में बताता है। ऐसे लोग बेहद नरम स्‍वभाव के और बड़े दिलवाले होते हैं। ये अक्‍सर लोगों की मदद किया करते हैं और बदले में उनसे कुछ उम्‍मीद भी नहीं करते हैं।

3/8स्‍वास्‍थ्‍य रेखा पर हो त्रिभुज का चिह्न

 

अगर किसी के हाथ में स्‍वास्‍थ्‍य रेखा पर त्रिभुज का निशान हो तो उस व्‍यक्ति का स्‍वास्‍थ्‍य उत्‍तम होता है। ऐसे लोग यदि बीमार पड़ते भी हैं तो बहुत जल्‍द ही सही हो जाते हैं। ऐसे लोगों को कोई ऐसी बीमारी नहीं होती है तो आम तौर पर लंबी चले। ऐसे लोग अपनी दिनचर्या का पालन करते हैं और हमेशा फिट रहते हैं।

आखिर क्‍या है ॐ का रहस्य ? रोजाना उच्‍चारण करने से होते हैं इतने लाभ

4/8किसी के भाग्‍य रेखा पर हो त्रिभुज का चिह्न

 

अगर किसी के हाथ में भाग्‍य रेखा पर त्रिभुज का चिह्न हो तो यह बताता है कि आपको भाग्‍य का साथ नहीं मिलेगा और अधिकांश कार्यों में आपको असफलता प्राप्‍त होगी। ऐसे लोग अक्‍सर अपने जीवन में पैसों की हानि उठाते हैं और इन्‍हें किसी भी कार्य में सफलता नहीं प्राप्‍त होती है।

5/8चंद्र रेखा पर हो त्रिभुज का चिह्न

 

अगर किसी के हाथ में चंद्र रेखा पर त्रिभुज का निशान हो तो ऐसे लोगों को विदेश यात्रा के मामले में सफलता प्राप्‍त होती है। ऐसे लोग अक्‍सर सरकारी खर्चे पर या फिर कंपनी की तरफ से विदेश की यात्रा करते हैं। ऐसे लोग बुद्धि के भी काफी तेज माने जाते हैं और अपने दिमाग का प्रयोग करके भाग्‍य का साथ प्राप्‍त करते हैं।

ससुराल में सुख से बीते बेटी का वैवाहिक जीवन, कर लीजिए ये छोटे और आसान से उपाय

6/8मस्तिष्‍क रेखा पर हो त्रिभुज का चिह्न

 

अगर किसी जातक के हाथ में मस्तिष्‍क रेखा पर त्रिभुज का निशान होता है तो यह सौभाग्‍य का सूचक माना जाता है। ऐसे लोग तीव्र बुद्धि के माने जाते हैं और अपने जीवन में उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करते हैं। ऐसे लोगों को विदेश से व्‍यापार करने में भी सफलता मिलती है। ऐसे लोग अक्‍सर पेशे से वकील या फिर इंजीनियर बनते हैं।

7/8शुक्र पर्वत पर त्रिभुज का निशान हो तो

 

अगर किसी के हाथ में शुक्र पर्वत पर त्रिभुज का निशान हो तो ऐसे लोगों को स्‍वभाव से काफी रंगीन माना जाता है। हालांकि इनके चरित्र में कोई कमी नहीं होती है, लेकिन इनके मन में आकर्षण का भाव काफी अधिक होता है। ऐसे लोग रसिक मिजाज के और शान व शौकत से रहने वाले माने जाते हैं। इनका रहन-सहन भी काफी ऊंचे स्‍तर का होता है।

क्‍या होता है मांगलिक दोष, कैसे प्रभावित करता है यह आपके वैवाहिक जीवन को

8/8ऐसे लोग होते हैं दीर्घायु

 

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी के हाथ में आयु रेखा पर त्रिभुज का चिह्न हो तो ऐसे लोगों की आयु काफी लंबी होती है। ऐसे लोगों को अपने जीवन में दीर्घायु की प्राप्‍ति होती है और ये अपने जीवन में सभी लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में सफलता हासिल करते हैं। इनका पारिवारिक जीवन भी सफल रहता है।