वेबडेस्क | यूपीटीईटी का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में बेहतर रिजल्ट रहा है। पिछले साल प्राथमिक स्तर पर 34-35 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर में 11 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए थे, वहीं इस बार प्राथमिक में 4, 43598 और उच्च प्राथमिक में 2,16,994 उम्मीदवार पास हुए हैं। इस प्रकार प्राइमरी में 38% और अपर प्राइमरी में 28% अभ्यर्थी पास हुए हैं। अपना स्कोरकार्ड स्टूडेंट्स updeled.gov.in पर चेक कर सकते हैं। हालांकि अभी अधिक उम्मीदवारों की संख्या के कारण वेबसाइट सही से काम नहीं कर रही है।

उम्मीदवारों को मार्कशीट डाउनलोड करने में थोड़ा समय लग सकता है। आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनावों के चलते रिजल्‍ट टाल दिए गए थे मगर अब एग्जाम के रिजल्ट आज जारी किए जा रहे हैं। गुरुवार को जारी संशोधित उत्तरकुंजी में प्राथमिक के पांच और उच्च प्राथमिक स्तर के तीन प्रश्नों को डिलीट करते हुए सभी अभ्यर्थियों को अंक देने का निर्णय लिया था।