लखनऊ: शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गई है. अब तक 289 सीटों का रुझान आया है, जिसमें बीजेपी 202 सीटों पर आगे है और सपा 77 सीटों पर आगे है. बीएसपी 4 और कांग्रेस भी 4 सीटों पर आगे है. गोरखपुर सीट से योगी आदित्यनाथ आगे गोरखपुर सदर से सीएम योगी आगे चल रहे,

तम्कुहीराज से कांग्रेस से अजय लल्लू पीछे, औराई से बीजेपी के दीनानाथ भाष्कर आगे, प्रयागराज पश्चिमी से बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह आगे, प्रयागराज दक्षिणी से भाजपा के नंद गोपाल नंदी आगे, बबेरू से भाजपा के अजय पटेल 300 वोट से आगे, ललितपुर सदर से बीजेपी के राम रतन कुशवाहा आगे, देवरिया सदर से शलभ मणि त्रिपाठी आगे, अमेठी सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ संजय सिंह आगे, गौरीगंज बीजेपी प्रत्याशी चंद्र प्रकाश मटियारी आगे, फाजिलनगर सीट से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे, कैराना से सपा के नाहिद हसन आगे. स्वार से अब्दुल्ला तो फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य आगे स्वार सीट से सपा के अब्दुल्ला आजम आगे, जसवंतनगर से प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव आगे, शामली की कैराना सीट से नाहिद हसन आगे, बलिया सदर से बीजेपी के दयाशंकर सिंह आगे, प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से राजा भैया आगे, जेवर सीट से RLD के अवतार सिंह भड़ाना आगे, फाजिलनगर सीट से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य आगे.