वॉशिंगटन. क्या आप वेलेंटाइन डे कोई स्पेशल सरप्राइज प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, एक एयरलाइन कंपनी वेलेंटाइन डे पर ऐसा ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत न केवल प्यार करने की छूट मिलेगी; बल्कि प्रिवेसी का भी ख्याल रखा जाएगा. अमेरिका में कसीनो के लिए मशहूर लॉस वेगास की एयरलाइन ने कपल के लिए हवा में प्यार करने का ऐसा प्लान शुरू किया है.
‘Love Cloud’ नाम की कंपनी ये वेलेंटाइन प्लान लेकर आई है. कंपनी का कहना है कि यह अनोखा अनुभव देकर वह लोगों के रिश्तों को मधुर बनाने और शादियों को बचाने का काम कर रही है. कंपनी ने एक साथ में प्लान यह भी दिया है कि थोड़ा ज्यादा भुगतान करने पर हवा में ही शादी भी करवाई जाएगी.
लॉस वेगास की एयरलाइन ने 45 मिनट का प्लान शुरू किया है. खास बात यह है कि कम पैसा चुकाकर भी हवा में रोमांस करने का सपना पूरा किया जा सकता है.
इस प्लान के लिए आपको लगभग 74 हजार रुपये चुकाने होंगे. एयरलाइन के मुताबिक विमान में अलग कमरे की की तरह की सुविधा होगी.
कुएं में फंसे बच्चे की मौत के बाद हीरो बना ये शख्स, जान बचाने के लिए 3 दिनों तक हाथ से खोदता रहा मिट्टी!
पायलट के लिए भी नियम सख्त
यह विमान लॉस वेगास से कम दूरी के लिए ही उड़ान भरेगा. वमान में पायलट हेडफोन पहनेगा और उड़ान के दौरान किसी भी यात्री को कोई डिस्टर्ब नहीं करेगा. इसमें यह भी नियम बनाया गाय है कि पायलट कॉकपिट से बाहर नहीं जा सकेगा.