नईदिल्ली I मुंबई शहर जहां आम तौर पर जीवंत सांस्कृतिक दृश्य होता है. ये पिछले कुछ महीनों में मौन या हो गया था. लेकिन एक बार फिर भरतनाट्यम की एक शानदार परफॉरमेंस के साथ ये जीवंत हो गया, जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा है. ये परफॉरमेंस दी है राधिका मर्चेंट ने. जिन्होंने अपनी नृत्य शिक्षा पूरी होने के बाद ‘अरंगेत्रम’ प्रस्तुत किया.

राधिका मर्चेंट एक आला दर्जे की भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना हैं और नीता और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की होने वाली ‘दुल्हन’ हैं. राधिका के पहले ऑन-स्टेज सोलो परफॉरमेंस का समर्थन करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए रविवार को जियो वर्ल्ड सेंटर, बीकेसी के ग्रैंड थिएटर में शहर की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी. राधिका मर्चेंट की ‘अरंगेत्रम सेरेमनी’ में मर्चेंट और अंबानी परिवार के साथ कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी शिरकत की और राधिका को प्रोत्साहित किया. सलमान खान और रणवीर सिंह समेत कई सेलिब्रिटी पहुंचे थे.

बड़ी संख्या में दर्शक जुटे

इस शो को देखने के लिए और राधिका मर्चेंट की हौसला अफजाई के लिए बड़ी संख्या में दर्शक जुटे. इस मौके पर मर्चेंट और अंबानी परिवार के सभी सदस्य और करीबी लोग मौजूद रहे. इसमें कला, कारोबार और जन सेवा से जुड़ी तमाम हस्तियां शामिल थीं. जब मेहमान धीरूभाई अंबानी स्क्वायर से होते हुए जियो वर्ल्ड सेंटर के ग्रैंड थिएटर की ओर बढ़ रहे थे तो उनके बीच उत्साह देखने लायक था.

पारंपरिक पोशाक में पहुंचे थे मेहमान

ज्यादातर मेहमान अपने पारंपरिक पोशाक में पहुंचे थे. महिलाएं जहां ब्रोकेडेड और एंब्रायड सिल्क की साड़ियों में थीं तो वहीं पुरुष मेहमान शेरवानी और कुर्ते में नजर आए.  इस दौरान अंबानी और मर्चेंट परिवार के सदस्यों ने हर एक मेहमान का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान सभी कोविड प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन किया गया. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सभी अतिथियों का कोविड टेस्ट किया गया. सबकी सुरक्षा को देखते हुए सभी मेहमान टेस्ट के लिए खुशी-खुशी सहमत भी हो गए.

राधिका मर्चेंट ने दी जोरदार परफॉरमेंस

राधिका मर्चेंट ने अपनी परफॉरमेंस से हर किसी मंत्रमुग्ध कर दिया. ये उनके और उनकी गुरु सुश्री भावना ठाकर के लिए बेहद खुशी का पल था क्योंकि उन्होंने राधिका को भरतनाट्यम में 8 वर्षों से अधिक समय तक प्रशिक्षित किया था ताकि वे अपने अरंगेत्रम के लिए तैयार हो सकें. बता दें कि, अरंगेत्रम एक ऐसा क्षण होता है, जब एक युवा क्लासिकल डांसर पहली बार मंच पर प्रस्तुति देता है और अपनी वर्षों की कड़ी मेहनत का प्रदर्शन करता है. ये शब्द मंच पर शास्त्रीय नृत्य करने और दूसरों को प्रशिक्षण देने के लिए नर्तक के स्नातक होने का प्रतीक भी है.

अंबानी परिवार में होंगी दूसरी भरतनाट्यम नर्तकी

संयोग से, नीता अंबानी के बाद राधिका, अंबानी परिवार में दूसरी भरतनाट्यम नर्तकी होंगी. नीता अंबानी खुद एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तकी हैं और अपनी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारियों के बावजूद भरतनाट्यम प्रस्तुत करती हैं. राधिका की परफॉरमेंस में अरंगेत्रम के सभी पारंपरिक तत्व शामिल थे. शो के अंत में वहां मौजूद मेहमानों ने जोरदार तालियां बजाकर राधिका का अभिनंदन किया.