पटना में रविवार को संध्या गश्ती पर निकली पुलिस की जिप्सी अपराधियों को पीछा करने के क्रम में गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। घटना के बाद घटनास्थल पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम नौबतपुर थाने की पुलिस संध्या गश्ती पर निकली। गश्ती गाड़ी पर सब इंस्पेक्टर ओपी राम सहित जिला बल के जवान थी बैठे थे। इसी क्रम में जैसे ही पुलिस जिप्सी सरासत गांव के नजदीक पहुंची, इसी क्रम में देखा कि एक मोटरसाइकिल पर तीन अपराधी भाग रहे हैं। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो अपराधी और गाड़ी को तेज भगाने लगे। पुलिस जिप्सी अपराधियों को खदेड़ना शुरू किया। इसी क्रम में शराफत गांव के नजदीक पहुंचते हैं पुलिस जिप्सी अनियंत्रित होकर लगभग 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी।
जिप्सी गड्ढे में गिरते ही उसमें सवार दारोगा ओपी राम सहित एक आरक्षी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोगों आज जमा हो गए। लोगों ने सभी पुलिसकर्मियों को वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सभी पुलिसकर्मियों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। घटना की पुष्टि करते हुए नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक ने कहा कि पुलिस जिप्सी को देखकर अपराधी भागने लगे। अपराधियों को खदेड़ने की कम क्रम में ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई। उन्होंने बताया कि जिप्सी पर सवार सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित है।