नईदिल्ली I पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस की जांच जारी है। फिलहाल पूरे मामले में पंजाब पुलिस के साथ-साथ दिल्ली पुलिस भी एक्टिव नजर आ रही है। दरअसल, जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी है, वैसे ही मामले में नए-नए गैंग्स के साथ कई नाम भी उजागर हुए हैं। जहां मूसेवाला की हत्या के ठीक बाद साजिश में कनाडा के रहने वाले गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया था, वहीं दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की है। इसके अलावा हत्याकांड में कुछ और नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।इसके अलावा पुलिस ने अब तक कितनों की गिरफ्तारी की है और मूसेवाला की हत्या का बदला लेने वाले गैंग्स और अपराधियों को लेकर क्या बातें सामने आई हैं?

1. गोल्डी बराड़ 
मूसेवाला की हत्या के ठीक बाद कनाडा के रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कथित तौर पर हमले की जिम्मेदारी ली। पंजाब पुलिस ने इस मामले में उसकी भूमिका की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पंजाब में अपना उगाही रैकेट चलाने के बाद वह कनाडा से ही राज्य में अपना हिट स्कवॉड और बिजनेस चलाता है।

2. लॉरेन्स बिश्नोई
पंजाब के फिरोजपुर में जन्मा लॉरेंस बिश्नोई इस मामले में दूसरा गैंगस्टर है, जिस पर पुलिस को हत्या की साजिश रचने का शक है। माना जा रहा है कि खुद तिहाड़ में बंद होने के बावजूद उसने अपने गैंग के जरिए मूसेवाला की हत्या करा दी। कहा जाता है कि गोल्डी बराड़ कनाडा से लॉरेन्स बिश्नोई के लिए काम करता है।

3. मनप्रीत सिंह
मूसेवाला केस की जांच में अब तक एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। उत्तराखंड से पुलिस ने मनप्रीत सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसे पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया। उस पर मूसेवाला की हत्या में शामिल आरोपियों को गाड़ी मुहैया कराने के आरोप लगे हैं।

4. दविंदर बंबीहा
दविंदर बंबीहा को 2016 में पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। हालांकि, उसके गिरोह का नाम मूसेवाला की हत्या के बाद सबसे ज्यादा उछला है। बंबीहा गैंग ने कथित फेसबुक पोस्ट के जरिए मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की बात कही है। गैंग ने सिंगर की हत्या के पीछे एक और गायक मनकीरत औलख का नाम लिया है। पोस्ट में कहा गया कि औलख ने बिश्नोई गैंग को मूसेवाला की सुरक्षा की जानकारी दी।

5. सचिन बिश्नोई
मामले में हाल ही में एक नाम सचिन बिश्नोई का उछला है, जिसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा बताया जा रहा है। खुद को सचिन बिश्नोई बताने वाले शख्स ने एक टीवी चैनल से वर्चुअल ID के जरिए बातचीत में दावा किया कि उसने ही सिद्धू मूसेवाला को गोली मारी। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि हत्या का दावा करने वाला असली सचिन बिश्नोई है या नहीं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने जो सोशल मीडिया पोस्ट किया था उसमें भी सचिन बिश्नोई के नाम का जिक्र था।

6. भूप्पी राणा
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में जिन गैंगस्टरों ने बदला लेने की बात कही है, उनमें एक नाम भूप्पी राणा का भी आया है। सोशल मीडिया पर उसके कथित हैंडल से किए गए एक पोस्ट में पंजाबी में कहा गया है कि वह मूसेवाला की मौत का बदला लेगा। राणा ने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों की जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। हैंडल ने खुली धमकी देते हुए कहा कि वे दो दिन के भीतर ‘रिजल्ट’ देंगे। गिरोह ने यह भी कहा कि सिद्धू मूसेवाला उनका भाई था।

7. नीरज बवाना
भूप्पी राणा की तरह ही नीरज बवाना गैंग ने मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की बात कही है। बवाना गैंग ने कहा कि दो दिन के अंदर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धमकी दी गई है। बवाना तिल्लू तेजपुरिया, कौशल गुड़गांव और दविंदर बंबीहा गैंग से भी जुड़ा हुआ है।