नई दिल्ली। बीएसई-सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (m-cap) बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 65,176.78 करोड़ रुपये गिर गया। इनमें सबसे अधिक नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक को हुआ। समीक्षाधीन सप्ताह में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) और हिंदुस्तान यूनीनिवर लिमिटेड (एचयूएल) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई।

बीते सप्ताह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 20,400.27 करोड़ रुपये घटकर 12,30,138.03 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्यांकन में 18,113.03 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 8,18,313.66 करोड़ रुपये पर आ गया।

एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 5,837.3 करोड़ रुपये घटकर 4,46,941.10 करोड़ रुपये और आइसीआइसीआइ बैंक का 5,762.02 करोड़ रुपये गिरकर 4,43,404.75 करोड़ रुपये रह गया। बजाज फाइनेंस का पूंजीकरण 4,614.48 करोड़ रुपये गिरकर 3,62,047.96 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) का 3,748.34 करोड़ रुपये घटकर 3,78,894.38 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 3,697.15 करोड़ रुपये फिसलकर 3,40,237.26 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का 3,004.19 करोड़ रुपये टूटकर 6,67,911.74 करोड़ रुपये रह गया।

इन कंपनियों के विपरीत आरआइएल का बाजार मूल्यांकन 15,785.21 करोड़ रुपये बढ़कर 13,49,794.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचयूएल ने पूंजीकरण में 9,245.63 करोड़ रुपये जोड़े। इसके साथ सोमवार को 5,84,695.18 करोड़ रुपये पूंजीकरण के साथ बीएसई में कारोबार शुरू करेगी। पिछले सप्ताह के आखिर में पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों में आरआइएल, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एचयूएल, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ बैंक, एसबीआइ, बजाज फाइनेंस तथा कोटक महिंद्रा बैंक रहीं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 440.37 अंक या 0.83 प्रतिशत के नुकसान में रहा।