कोरबा।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। डीईओ ने संबंधित शाखा प्रभारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चौबे ने बताया कि बैठक में शिक्षकों की समस्याओं को क्रमबद्ध कर प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, प्रदेश संयुक्त सचिव कन्हैया लाल देवांगन व अन्य पदाधिकारियों, शिक्षकों की उपस्थिति में डीईओ को ज्ञापन सौंप कर त्वरित निराकृत करने की मांग की गई। जिस पर डीईओ ने गंभीरता से लेते हुए अधिकांश मांगों को त्वरित निराकृत किया।
मांगों में सभी ब्लॉकों में शीघ्र शिविर लगाकर सर्विस बुक का संधारण करने, पोड़ी बीईओ पर संघ ने कोरोना काल में कई शिक्षकों का बिना कारण वेतन रोकने, तानाशाही रवैया, शिक्षकों से अभद्र व्यवहार, अपने चहेते शिक्षकों को सीएसी बनाने प्रस्ताव करने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें शीघ्र हटाने की मांग शामिल थी। जिस पर डीईओ ने जांच कमेटी बनाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमोद सिंह राजपूत, कन्हैया लाल देवांगन, नरेंद्र चंद्रा, प्रदीप जायसवाल, बुद्धेश्वर प्रसाद सोनवानी आदि उपस्थित थे।