इंडियन नेवी में नौकरी कर देश सेवा करने का सुनहरा मौका है। इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत जनरल सर्विस, नेवल इंस्पेक्ट्रेट कैडर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, ऑब्जर्वर, पायलट, लॉजिस्टिक, एजुकेशन और इंजीनियरिंग ब्रांच में 155 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर 12 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 56,000 रुपए सैलरी दी जाएगी।

कुल पद – 155

  • सामान्य सेवा (जीएस एक्स) हाइड्रो कैडर – 40
  • नेवल इंस्पेक्ट्रेट कैडर (NAIC) – 6
  • एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) – 6
  • ऑब्जर्वर – 8
  • पायलट – 15
  • लॉजिस्टिक – 18
  • एजुकेशन – 17
  • इंजीनियरिंग ब्रांच (जीएस) – 45

योग्यता

  • सामान्य सेवा (जीएस एक्स) हाइड्रो कैडर के पदों पर भर्ती के लिए 60% अंकों के साथ B.Tech होना चाहिए।
  • नेवल इंस्पेक्ट्रेट कैडर (NAIC) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 60% अंक के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही न्यूनतम 60% अंकों के साथ ऑटोमेशन / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स / माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल / कंट्रोल इंजीनियरिंग / प्रोडक्शन / इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के साथ मैकेनिकल / मैकेनिकल में BE/B.Tech होना चाहिए।
  • एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) के पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में BE/B.Tech होना चाहिए। इसके साथ ही अंग्रेजी में 60% अंकों के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • ऑब्जर्वर के पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में BE/B.Tech होना चाहिए। साथ ही अंग्रेजी में 60% अंकों के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • पायलट के पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में BE/B.Tech होना चाहिए। साथ ही अंग्रेजी में 60% अंकों के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • लॉजिस्टिक के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास B.Tech, MBA और B.Sc/B.Com/B.Sc IT की डिग्री होनी चाहिए।
  • एजुकेशनके पदों पर भर्ती के लिए 60% अंकों के साथ M.Tech होना चाहिए।
  • इंजीनियरिंग ब्रांच (जीएस) के पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ ऑटोमेशन के साथ मैकेनिकल/मैकेनिकल (ii) मरीन (iii) इंस्ट्रुमेंटेशन (iv) प्रोडक्शन (v) एरोनॉटिकल (vi) ) इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (vii) कंट्रोल इंजीनियरिंग (viii) ) एयरो स्पेस (ix) ऑटोमोबाइल (x) धातुकर्म (xi) मेक्ट्रोनिक्स (xii) इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल में BE / B.Tech की डिग्री होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस

इंडियन नेवी में 155 पदों पर निकाली गई भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन चार चरण के आधार पर किया जाएगा। जिसमें पहले चरण में आवेदनों की जांच की जाएगी। वहीं दूसरे चरण में जांच में सफल हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद तीसरे चरण में उनका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। वहीं चौथे चरण में फाइनल मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।

  1. आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक – https://www.joinindiannavy.gov.in/
  2. नोटिफिकेशन का लिंक – http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10701_20_2122b.pdf

ऐसे करें ऑनलाइनआवेदन

  • सबसे पहले joinindiannavy.gov.in लिंक को क्लिक करें।
  • ऑफिशियल वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो जाएगा।
  • मुख्य पेज पर इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
  • नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन को क्लिक करें। इसके बाद आप का आवेदन फॉर्म पूर्ण हो जाएगा।
  • भविष्य के लिए आवेदन फॉम की एक कॉपी, प्रिंट या PDF अपने पास सेव कर रख लें।