कोरबा। एनटीपीसी कोरबा द्वारा आज दिनांक 1 जुलाई 2021 को लोकप्रसिद्ध डॉक्टर भारत रत्न स्वर्गीय श्री बिधान चन्द्र राय की जन्मशती वर्ष को एक सादे गरिमामय समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए डॉक्टर दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बिश्वरूप बसु, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी कोरबा द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं श्री बिधान चन्द्र रॉय की फोटो प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर एनटीपीसी कोरबा के समस्त चिकित्सको को संबोधित करते हुए कार्यकारी निदेशक श्री बसु ने डॉक्टर दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मानवसेवा एवं समाज कल्याण के निहितार्थ डॉक्टरों द्वारा प्रदान की जा रही चिकित्सा सेवा की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉक्टरों को हमारे समाज में भगवान का स्वरूप माना जाता है और यह कहावत वर्तमान समय में वैश्विक स्तर पर फैली हुई कोरोना महामारी के समय लोगों ने अनुभव भी किया है कि किस प्रकार से अपने जीवन की परवाह न करते हुए डॉक्टरों लगातार अथक परिश्रम करते हुए लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा की गई है, इसके लिए उनकी सराहना कर उनकी सेवा का आंकलन नही किया जा सकता।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री बी. के. मिश्रा द्वारा एन.टी.पी.सी. चिकित्सालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी सबको दी गई। चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले चिकित्सको को कार्यकारी निदेशक श्री बसु एवं श्री पी. राम प्रसाद, महाप्रबन्धक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) एवं उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक श्री बसु एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा निर्मित कृत्रिम अंग को 8 दिव्यांग लोगों को प्रदानकर उनके सुखद भविष्य की कामना की गई।