जबलपुर। मध्यप्रदेश में कोरोनाकाल में सरकार द्वारा बांटे गए आयुर्वेदिक काढ़े को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने एक ट्वीट किया है। विवेक तन्खा ने मध्यप्रदेश में 30 करोड़ रुपयों का काढ़ा बांट दिया जाने पर सवाल उठाए हैं और इसकी जांच की मांग की है।
तनखा ने लिखा कि मध्यप्रदेश में कोरोना आपदा को शासन प्रशासन ने अवसर में बदल लिया जिसमें महज 50 ग्राम के पैकेट में 30 करोड़ों रुपयों का काढ़ा बांट दिया गया। विवेक तनखा ने इतने बड़े खर्च का सीएजी ऑडिट करवाने की मांग की है।
बता दें कि कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की ओर से विधानसभा में आयुवेर्दिक काढ़े को लेकर सवाल उठाया गया था जिसका आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे द्वारा लिखित जवाब दिया गया। जवाब में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में 30 नवंबर 2020 तक 30 करोड़ रुपयों का काढ़ा जनता में बांटा गया। अब विवेक तन्खा ने इसके पीछे घोटाले की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है।