साहिबाबाद, गाजियाबाद [अवनीश मिश्रा]। नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। सिंघु, कुंडली और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान सरकार के विरोध में जमे हुए हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि शनिवार को केएमपी (कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे) जाम करेंगे।
8 बजे से 11 अप्रैल सुबह 8 बजे तक कुंडली मानेसर ,पलवल एक्सप्रेसवे को जाम किया जाएगा
किसानों की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह बताया गया है कि संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर 10 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 11 अप्रैल सुबह 8 बजे तक कुंडली मानेसर ,पलवल एक्सप्रेसवे को जाम किया जाएगा। गाजीपुर बॉर्डर की बैठक में इस पर विचार करके इसमे निर्णय लिया गया कि इस क्रम में कल डासना पर जाम किया जाएगा।
आवश्यक सेवावालों को मिली छूट
शनिवार को डासना में राकेश टिकैत भी शामिल रहेंगे। जाम में शव वाहन, एम्बुलेंस, शादी वाहन, आवश्यक वस्तु वाहन, को छूट दी जाएगी।अगर महिलाओं की गाड़ी फंस जाती है तो उनको नीचे उतरने की छूट दी जायेगी। राकेश टिकैत ने भी जनता से अपील करते हुए कहा कि शनिवार को आप केएमपी का प्रयोग न करें। हम आपको परेशान नहीं करना चाहते हैं।
धरने पर रहेगा चाय और खाने का इंतजाम
14 अप्रैल को गाजीपुर बॉर्डर पर बहुजन किसान एकता दिवस मनाया जाएगा। इसमे मंच बहुचन समाज के लिए रहेगा। इस कार्यक्रम में डॉ भीमराव अंबेडकर जी को याद किया जाएगा। धरने पर खाने, चाय, दूध का इंतजाम किया जाएगा। सभी को कानूनों से संबंधित पर्चे का वितरण भी कराया जाएगा। यह जानकारी भाकियू के मीडिया प्रभारी के धर्मेन्द्र मलिक ने दी है।