कोरबा/ राज्य सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण के लिए हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीजीटीका पोर्टल में आॅनलाइन पंजीयन के लिए मोबाइल नंबर की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। अब बिना मोबाइल नंबर के भी हितग्राही कोरोना का टीका लगाने के लिए पोर्टल में पंजीयन करा सकेंगे। सीजी टीका पंजीयन पोर्टल में टीका लगवाने के लिए हितग्राही अपनी सुविधा से दिन और टीकाकरण केंद्र का भी चयन कर सकते हैं। पंजीयन के समय ही अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र का चयन कर हितग्राही निर्धारित समय में उपस्थित होकर टीका लगवा सकेंगे। जिससे टीकाकरण केंद्रों में लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। अब श्रेणी के अनुसार अलग-अलग वेक्सीन सेंटर नहीं बनाए जाएंगे। चयन किए गए किसी भी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगवाने की सुविधा होगी। लोगों की सुविधा और अधिक से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाने के लिए जिले के सभी च्वाईस सेंटरों और लोक सेवा केंद्रों में भी पंजीयन की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है। टीकाकरण के लिए हितग्राही स्वयं ही मोबाईल फोन या कम्प्यूटर पर इन्टरनेट के माध्यम से पंजीयन कर सकते है। इसके लिए 18 से 44 वर्ष आयु के हितग्राही ऑनलाइनपंजीयन http://cgteeka.cgstate.gov.in/user®istration अथवा http://cgteeka.cgstate.gov.in/ पर कर सकते है। पंजीयन फार्म में हितग्राही नाम, पता प्रविष्ट करने के बाद हितग्राही को चार विकल्प अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल और फ्रंट लाइन वर्कर मे से एक का चयन करना होगा। अंत्योदय और बीपीएल वर्ग के लोगो को राशन कार्ड क्रमांक प्रविष्ट करना होगा। फ्रंटलाईन वर्कर को संबंधित प्रतिष्ठान से प्राप्त प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। इसके अलावा फोटो आईडी की जानकारी देनी होगी, जिसे टीकाकरण के समय साथ लेकर जाना होगा। मोबाईल नंबर की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है।