नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका है। कोरबा के फैमिली कोर्ट(कुटंब न्यायालय)) में खाली पड़े आदेशिका वाहक (चतुर्थ श्रेणी) के पद के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके लिए कोर्ट ने 14 मार्च 2022 तक आवेदन मंगाए हैं। खास बात ये है कि इस पद के लिए 8वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसे भेजें फॉर्म
कोर्ट की तरफ से बताया गया है कि इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन 14 मार्च की शाम 5 बजे तक बंद लिफाफे में पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। कार्यालय न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय के नाम से आवेदन करने वालों को आवेदन करना होगा।
ये है शर्त
1-इस पद के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का स्थानीय निवासी होना जरूरी है।
2– 1 जनवरी 2022 तक उसकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए।
3-कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 8वीं पास होना चाहिए।
ये प्रमाणपत्र साथ देने होंगे
कोर्ट की ओर से कहा गया है कि आवेदन पत्र के साथ जन्मतिथि प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, जाति, स्थायी निवास, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं आयु में छूट संबंधी दस्तावेज जैसे प्रमाण पत्रों के सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी लगाना अनिवार्य होगा। आवेदन के साथ सेल्फ अटेस्टेड कलर फोटो भी लगाना होगा। इसके अलावा आवेदक को पहचान के रूप में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेनकार्ड जैसे दस्तावेजों को सेल्फ अटेस्डेट करके एप्लीकेशन फॉर्म के साथ लगाना होगा। बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र निरस्त माना जाएगा।
यहां से लें अधिक जानकारी
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा की वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/korbaपर जाकर देख सकते हैं। यहां से एप्लीकेशन फॉर्म भी डाउनलोड किया जा सकता है।