रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति गंभीर हो चली है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी यह मानते हैं कि राज्य में संक्रमण तेजी से फैला है. संक्रमण फैलने के हिसाब से हमारी तैयारी पूरी नहीं हो पाई है. लेकिन हम लगातार व्यवस्था बेहतर करने में जुटे हैं.

मंत्री सिंहदेव ने पत्र में कहा कि छत्तीसगढ़ में एक दिन में 100 के करीब मौत का आंकड़ा पहुंचना चिंताजनक है. आज 40 प्रतिशत लोगों की जान समय से पहले जा रही है. यह बहुत गंभीर स्थिति है. हमारे पास अभी आईसीयू की कमी है, जिसे दूर करने के लिए मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को को पत्र लिखा है. मैंने विभाग की ओर से जानकारी दी है कि अभी हमारी व्यवस्थाएं कैसी है और हमें जरूरत क्या-क्या है.