बीजिंग। चीन (China) में बर्ड फ्लू का H10N3 स्ट्रेन से संक्रमित पहले शख्स का मामला सामने आया है। यह मामला देश के पूर्वी जियांगसु प्रांत में पता चला है। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को दी। झेंजियांग (Zhenjiang) शहर निवासी 41 वर्षीय शख्स में बर्ड फ्लू का संक्रमण है। फिलहाल शख्स की हालत स्थिर है और उसे जल्द ही डिस्चार्ज किया जाएगा।
बर्ड फ्लू के H10N3 स्ट्रेन से पीड़ित शख्स को बुखार व अन्य परेशानियों के कारण 28 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया। 28 मई को इंफ्लूएंजा वायरस H10N3 से संक्रमित पाया गया। हालांकि अभी इस बारे में किसी तरह का विवरण नहीं दिया गया कि शख्स को यह संक्रमण कैसे लगा। अप्रैल में उत्तरपूर्व चीन के शेनयांग शहर (Shenyang city) में एक जंगली पक्षी में अत्यधिक रोगजनक H5N6 एवियन फ्लू की पहचान हुई थी।