गर्लफ्रेंड को बाइक पर बिठाकर स्टंट कर रहा था लड़का…औंधे मुंह गिरा, हो गई किरकरी
नईदिल्ली 13 जनवरी 2022 I कई लोगों के सिर पर कुछ अलग हटकर करने का जुनून सवार रहता है. इसके लिए वे अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं. लेकिन इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़के ने स्टंट करने के चक्कर में अपनी जान तो जोखिम में डाली ही, उसके साथ बाइक पर पीछे बैठी लड़की की भी जान पर बन आई. वीडियो इतना खतरनाक है कि इसे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में एक लड़का एक सड़क पर मोटरसाइकिल चलाता दिखाई दे रहा है. बाइक पर उसके पीछे एक लड़की बैठी हुई है. लड़की लड़के से एकदम चिपक कर बैठी है, जिसे देखकर कोई भी कह सकता है कि यह उसकी माशूका है. हालांकि यह बात हम पूरे यकीन के साथ नहीं कह सकते हैं. खैर जो भी हो मुद्दे पर आते हैं. लड़का गोली की रफ्तार से बाइक चला रहा है और अचानक से ब्रेक लगा देता है. ब्रेक लगाते ही गाड़ी डिसबैलेंस हो जाती है और लड़का-लड़की सिर के बल रोड पर गिर जाते हैं.
ऐसा नहीं है कि उसने किसी वाहन जा किसी जानवर को देखकर ब्रेक लगाए थे, बल्कि जनाब को लड़की के सामने हीरोपंती झाड़नी थी. हीरोपंती झाड़ने के चक्कर में वह खुद हंसी के पात्र बन गए. ये तो खुदा का शुक्र था कि सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था. मजे की बात ये है कि मेन रोड पर स्टंट करते वक्त लड़के ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था, जिसकी वजह से उसके सिर में गंभीर चोट भी लग सकती है. जिस तरह से दोनों गिर, उससे साफ पता चलता है कि दोनों को चोट तो जरूर लगी होगी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग लगा रहा है. लोग जमकर लड़के पर कमेंट पास कर रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर punjabi_industry__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. साथ ही यह वीडियो उन लोगों के लिए सीख भी है जो वाहन चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग नहीं करते हैं, जो उन्हीं की सुरक्षा के लिए बनाया गया है.