वड़ोदरा I गुजरात के वड़ोदरा में नंदेसरी जीआईडीसी में दीपक नाइट्राइट कंपनी में विस्फोट के बाद आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गांड़ियां मौके पर पहुंची,
अधिकारियों का कहना है कि वड़ोदरा शहर के बाहर स्थित नंदेसरी औद्योगिक क्षेत्र में दीपक नाइट्राइट रसायन उत्पादन संयंत्र के एक हिस्से में बृहस्पतिवार शाम भयावह आग लग गयी. उन्होंने बताया कि सात कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कारखाने के आसपास रहने वाले करीब 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.
700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया
वड़ोदरा के जिलाधिकारी आरबी बराड़ ने कहा कि इस भीषण आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग से निकले धुएं की चपेट में आय सात लोगों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एहतियातन कारखाने के पास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले करीब 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.
आग लगने का कारण पता नहीं चला
वड़ोदरा दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शाम को जब कारखाने में आग फैलनी शुरू हुई तो शक्तिशाली विस्फोट भी हुआ. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए 10 दमकल वाहन मौके पर पहुंच गये हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है.
#WATCH | Huge explosion, followed by fire, occurs at Deepak Nitrite Company in Nandesari GIDC in Vadodara, Gujrat. Details awaited. pic.twitter.com/xNd55HJv9P
— ANI (@ANI) June 2, 2022