कोरोना संक्रमितों एवं नये वायरस ओमीक्रान की संख्या में एक बार फिर से इजाफा हो गया है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा तरह-तरह के नियम और कानूनों को लागू किया जा रहा है। ऐसे में अब आने वाले त्योहारों को घर में मनाने में ही भलाई है। बहुत जल्द लोहड़ी आने वाली है, ऐसे में कई कपल्स ऐसे होंगे जिनकी ये पहली लोहड़ी है। शादी के बाद अगर कोई त्योहार पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करना हो तो इसकी खूशी अलग ही होती है, लकिन कोरोना के कारण ये खूशी लोगों की मायूसी में बदल गई है। मकर संक्रांति से एक दिन पहले यानी की 13 जनवरी को हर साल इस त्योहार तो मनाया जाता है। इसके बाद से सर्दियों का मौसम धीरे-धीरे खत्म हो जाता है। इसके अलावा, यह गन्ने की सर्दियों की फसल की ओर भी केंद्रित है और इसीलिए गन्ने के सामान जैसे गुड़, गचक, और ऐसे अन्य खाने की चीजें इस त्योहार का प्रमुख हिस्सा हैं।
इस दिन लोग पंजाब की पारंपरिक पोशाक पहनते हैं और गिद्दा और भांगड़ा करते हैं। इस दिन टेस्टी खाने की तैयारी और अलाव की रोशनी के साथ इस फेस्टिवल को मनाया जाता है। हालांकि कोरोना के कहर के कारण इस साल भी लोग इसे घरों में ही मनाएंगे। ऐसे में अपने परिवार वालों के साथ इस फस्टिवल को सेलिब्रेट करने के लिए आप कुछ प्लानिंग कर सकते हैं और कोरोना नियमों का पालन करते हुए इस त्योहार को खुशी-खुशी मना सकते हैं।
घर के खूले एरिया को चुनें
इस बार बाहर जाना, लोगों और चीजों के संपर्क में आना बहुत असुरक्षित है तो बेहतर होगा कि आप लोहड़ी सेलिब्रेशन के लिए अपने घर को तैयार करें और अपने सभी करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को अपने घर पर आमंत्रित करें। सुनिश्चित करें कि वे पार्टी से कम से कम 2-3 दिन पहले पहुंचें। ताकि वे उन दिनों के लिए खुद को क्वारंटाइन कर सकें और फिर आपके साथ फेस्टिवल का लुफ्त उठा सकें।
इतना ही नहीं, एक होम पार्टी थोड़ी ज्यादा बचत करने के लिए बहुत बढ़िया है क्योंकि बहुत कम चीजें हैं जिनका आपको ध्यान रखने की जरूरत है। पार्टी करने के लिए घर के खुले इलाके जैसे घर के आंगन या फिर छत को चुनें।
सजावट करें
कोई भी त्योहार बिना डेकोरेशन के अधूरा सा लगता है। लोहड़ी के लिए भी आप कुछ डेकोरेशन जरूर करें। हालांकि आप लोहड़ी डेकोरेशन घर में मौजूद सामान से कर सकते हैं। इसके लिए कुछ कलरफुल फूल लें, लाइट्स या फिर पुरानी बची पतंग। इन सभी को अच्छे से प्लेस करें और डेकोरेट करें। ध्यान रखें लोहड़ी की डेकोरेशान काफी ज्यादा वाइब्रेंट होती है। इसलिए रंगों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।
पार्टी में जरूर रखें कुछ मजेदार गेम
भारतीय बच्चे अंताक्षरी और चरखे खेलते हुए बड़े होते हैं, ऐसे में आप भी कुछ रोमांचक कर सकते हैं और अपने परिवार के सभी सदस्यों और दोस्तों के साथ खेल खेल सकते हैं। पारंपरिक ट्रिक या ट्रीट गेम जैसे गेम खेलें, चरखे खेलें या फिर पासिंग द पार्सल पास करें।